Pakistan qualify for Women World Cup: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया. उसने अपनी धरती पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में लगातार चौथी जीत दर्ज की और आगे जगह बनाई. पाकिस्तान ने 17 अप्रैल को थाईलैंड पर 87 रन से जीत हासिल की. लाहौर में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने कप्तान फातिमा सना के नाबाद 62 और सिदरा अमीन के 80 रन के दम पर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया. जवाब में थाईलैंड की बैटिंग 118 रन पर ढेर हो गई. सिदरा ने बॉलिंग में भी कमाल किया और तीन विकेट लिए. उनके अलावा रमीन शमीम और नाशरा संधू को भी इतनी ही कामयाबियां मिलीं.
महिला वर्ल्ड कप 2025 सितंबर-अक्टूबर के महीने में होना है. देखना होगा कि क्या पाकिस्तानी टीम भारत आएगी. समझा जाता है कि पाकिस्तानी महिला टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती हैं.
पाकिस्तान की कप्तान का ऑलराउंड खेल
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और उसने 47 पर तीन विकेट गंवा दिए थे. शवाल जुल्फिकार (6), मुनीबा अली (18) और आलिया रियाज (7) सस्ते में आउट हुईं. लेकिन सिदरा ने एक छोर थाम लिया और सिदरा नवाज के साथ मिलकर टीम को 85 रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद अमीन और कप्तान फातिमा के बीच 97 रन की साझेदारी हुई इससे पाकिस्तान मुश्किल से निकल गया. अमीन ने 105 गेंद खेली और नौ चौके लगाए. आखिरी ओवर्स में फातिमा ने छह चौकों व एक छक्के से तेजी से रन जुटाए और पाकिस्तान को 200 के पार पहुंचाया. थाईलैंड ने सात बॉलर आजमाए और इनमें से थिपाचा पुथावॉन्ग 37 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहीं.
थाईलैंड की बैटिंग में क्या हुआ
इसके जवाब में थाईलैंड के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके. पाकिस्तानी बॉलर्स ने कसकर बॉलिंग की और रन बनाना मुश्किल कर दिया. थाईलैंड की ओर से छह गेंदबाजों ने 10 रन का आंकड़ा पार किया लेकिन इन सबने धीमी बैटिंग की जिससे टीम कभी मुकाबला करती नहीं दिखी. पाकिस्तान की ओर से नाशरा ने 19 रन, फातिमा ने 39 रन और शमीम ने 18 रन देकर तीन-तीन शिकार किए.