पाकिस्‍तानी टीम 21 साल बाद खेलेगी ये सीरीज, टी20 वर्ल्‍ड कप में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद PCB ने किया 2024-25 सीजन के शेड्यूल का ऐलान

पाकिस्‍तानी टीम 21 साल बाद खेलेगी ये सीरीज, टी20 वर्ल्‍ड कप में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद PCB ने किया 2024-25 सीजन के शेड्यूल का ऐलान
पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का 2024-25 सीजन के शेड्यूल जारी

Story Highlights:

पाकिस्‍तान टीम 2024-25 सीजन में चार घरेलू सीरीज खेलेगी

पाकिस्‍तान की टीम तीन विदेशी दौरे करेगी

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने 2024-25 सीजन के लिए घरेलू और विदेशी दौरे का ऐलान कर दिया है. हाल में पाकिस्‍तानी टीम की टी20 वर्ल्‍ड कप के प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना हुई थी. अमेरिका और भारत के हाथों हार के बाद टीम सुपर 8 के लिए भी क्‍वालिफाई नहीं कर पाई थी. हालांकि अब उनकी नजर इससे उबरने की है और उनके पास आने वाला सीजन एक मौका है.  2024-25 सीजन में उन्‍हें चार घरेलू सीरीज और तीन विदेशी दौरे करने है. इस सीजन उन्‍होंने कुल 30 मैच खेलने होंगे. 

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम 2024-25 सीजन में घर पर सात टेस्‍ट मैच खेलेगी. उनके घरेलू सत्र की सबसे बड़ी सीरीज त्रिकोणीय सीरीज होगी. वो साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेंगे. यह 21 साल में पाकिस्तान के लिए पहली त्रिकोणीय सीरीज होगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले फरवरी में खेली जाएगी. उन्होंने आखिरी बार 2004 में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी की थी. जहां फाइनल में पाकिस्‍तान को हराकर श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी. 

पाकिस्तान इस सीजन में घर पर बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. फिर वो तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करेंगे. पाकिस्‍तान की टीम इस सीजन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

बांग्लादेश की मेजबानी (दो टेस्ट)

21-25 अगस्त – पहला टेस्ट, रावलपिंडी

30 अगस्त-3 सितंबर – दूसरा टेस्ट, कराची

 

इंग्लैंड की मेजबानी (तीन टेस्ट)

7-11 अक्टूबर – पहला टेस्ट, मुल्तान

15-19 अक्टूबर – दूसरा टेस्ट, कराची

24-28 अक्टूबर – तीसरा टेस्ट, रावलपिंडी

 

वेस्टइंडीज की मेजबानी (दो टेस्ट)

16-20 जनवरी – पहला टेस्ट, कराची

24-28 जनवरी – दूसरा टेस्ट, मुल्तान

 

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की मेजबानी (वनडे त्रिकोणीय सीरीज)

8 फरवरी – पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, मुल्तान

10 फरवरी – न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका, मुल्तान

12 फरवरी – पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, मुल्तान

14 फरवरी – फाइनल, मुल्तान

 

पाकिस्‍तान टीम का विदेशी दौरा

 

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा (तीन वनडे, तीन टी20)

4 नवंबर – पहला वनडे, मेलबर्न

8 नवंबर – दूसरा वनडे, एडिलेड

10 नवंबर – तीसरा वनडे, पर्थ

14 नवंबर – पहला टी20, ब्रिस्बेन

16 नवंबर – दूसरा टी20, सिडनी

18 नवंबर – तीसरा टी20, होबार्ट

 

पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा (तीन वनडे, तीन टी20)

24 नवंबर – पहला वनडे, बुलावायो

26 नवंबर – दूसरा वनडे, बुलावायो

28 नवंबर – तीसरा वनडे, बुलावायो

1 दिसंबर – पहला टी20, बुलावायो

3 दिसंबर – दूसरा टी20, बुलावायो

5 दिसंबर – तीसरा टी20, बुलावायो

 

पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरा (तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट)

10 दिसंबर – पहला टी20, डरबन

13 दिसंबर – दूसरा टी20, सेंचुरियन

14 दिसंबर – तीसरा टी20आई, जोहानिसबर्ग

17 दिसंबर – पहला वनडे, पार्ल

19 दिसंबर – दूसरा वनडे, केपटाउन

22 दिसंबर – तीसरा वनडे, जोहानिसबर्ग

26-30 दिसंबर – पहला टेस्ट, सेंचुरियन

3-7 जनवरी – दूसरा टेस्ट, केपटाउन


पाकिस्‍तान ने दी चैंपियंस ट्रॉफी का प्रस्‍तावित तारीख


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका भी खुलाया किया कि उन्होंने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए 19 फरवरी से 9 मार्च की प्रस्तावित तारीख दे दी हैं. हालांकिआधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान आईसीसी बाद में करेगा.

 

ये भी पढ़ें

युवराज सिंह से कैसे 'युवी' बना वर्ल्‍ड चैंपियन? भारतीय दिग्‍गज ऑलराउंडर के निकनेम के पीछे शॉर्टकट की ये है दिलचस्‍प कहानी

रोहित शर्मा को मां ने किया छोटे बच्‍चे की तरह दुलार, देखते ही चूमा माथा, डॉक्‍टर की अपॉइटमेंट छोड़ टीम इंडिया के जश्‍न में हुईं शामिल, Video

रोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम में इन दो खिलाड़ियों को बताया हीरो, एक के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरा हुआ इमोशनल