Rohit Sharma World Champion : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जैसे ही खिताब पर कब्जा जमाया. उसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा सहित पूरी टीम इंडिया की चारों तरफ से बधाई संदेश मिलने लगे. इस कड़ी में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी रोहित शर्मा की तारीफ़ में कसीदे पढ़े. जिसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने रोहित की तारीफ में बाबर आजम का नाम लिए बिना काफी कुछ कह दिया.
शाहिद अफरीदी ने रोहित के लिए क्या कहा ?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ रोहित शर्मा को लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा,
एक कप्तान की भूमिका हमेशा अहम होती है. कप्तान का नेचर ही टीम पर प्रभाव डालता है. कप्तान को उदाहरण सेट करना होता है और रोहित शर्मा को ही देख लीजिए. आप उनके खेल और खेलने की शैली पर नजर डालिए, निचले क्रम के बल्लेबाज भी उनको देखकर बेख़ौफ़ होकर खेलते हैं. क्योंकि उनका कप्तान आक्रामक तरीके से खेलना पसंद करता है. इसलिए मैं हमेशा मानता हूं कि एक टीम की सफलता में कप्तान का सबसे अहम रोल होता है.
पाकिस्तान टीम के हार पर शाहिद ने तोड़ी चुप्पी
मैं नहीं जानता कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के मन में क्या है. मैं भी इंतजार कर रहा हूं कि क्या बदलाव किए जाएंगे. लेकिन मैंने हमेशा टीम को सपोर्ट किया है और करता रहूंगा. एक पॉजिटिव फैसला लेने की जरूरत है बदलाव सिर्फ ऊपर ही नहीं बल्कि असली मुद्दा जमीनी स्तर का है. वहां पर भी बदलाव होना चाहिए. हमें जमीनी स्तर की कमजोरियों को दूर करने की जरूरत है. अगर हम वहां इन्वेस्ट करते हैं तो अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें :-