IPL के बाद अब पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल का ऐलान, एक साथ खेली जाएंगी दोनों टी20 लीग, जानिए कबसे होगा आगाज और कब होगा फाइनल ?

 IPL के बाद अब पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल का ऐलान, एक साथ खेली जाएंगी दोनों टी20 लीग, जानिए कबसे होगा आगाज और कब होगा फाइनल ?
पाकिस्तान सुपर लीग की ट्रॉफी के साथ टीमों के कप्तान

Story Highlights:

पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल का ऐलान

11 अप्रैल से शुरू होगी पाकिस्तान में पीएसएल

भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के शेड्यूल का जहां ऐलान हो चुका है. वहीं पाकिस्तान में अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का 10वां एडिशन इस साल 2025 में खेला जाना है. जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और ऐसा पहली बार होगा जब दोनों पड़ोसी मुल्क में आईपीएल और पीएसएल जैसी लीग्स एक साथ खेली जाएंगी. 

पीएसएल का कबसे होगा आगाज ?


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 2025 सीजन के शेड्यूल का ऐलान करते हुए बताया कि इसका आगाज 11 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम से इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स की टीम के बीच मुकाबले से होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. वहीं आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.

पीएसएल में कितनी टीमें और कैसा होगा फॉर्मेट ?


पीएसएल 2025 सीजन में छह टीमें (इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान, पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स) भाग लेंगी. इन टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें टॉप-4 पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. टॉप-2 के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाएगा और इसमें जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में चली जाएगी. जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा और इसमें जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में चली जाएगी. फिर क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम का सामना एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में होगा. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. 


पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले इन वेन्यू पर खेले जाएंगे :- 
लाहौर
कराची
रावलपिंडी
मुल्तान

टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को वसीम जाफर ने लताड़ा, कहा - इन लोगों के लिए ICC...

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर भारी संकट! अगर रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानिए समीकरण