PAK vs WI: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका से हारते ही नसीम शाह समेत 7 खिलाड़ियों को निकाला, सालभर बाद इस क्रिकेटर की वापसी, देखिए पूरी स्क्वॉड

PAK vs WI: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका से हारते ही नसीम शाह समेत 7 खिलाड़ियों को निकाला, सालभर बाद इस क्रिकेटर की वापसी, देखिए पूरी स्क्वॉड

Story Highlights:

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज मुल्तान में खेली जाएगी.

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज दोनों WTC Final की रेस से बाहर है.

इमाम उल हक की सालभर बाद पाकिस्तान टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. शान मसूद की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. यह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 साइकल में पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज की आखिरी टेस्ट सीरीज है. पाकिस्तान ने इसके लिए स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम से सात खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. वहीं मसूद, सऊद शकील, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा की जगह बरकरार है. 

पाकिस्तान टीम से कौनसे खिलाड़ी बाहर हुए

 

वहीं वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह को आराम दिया गया है. इनकी जगह मोहम्मद अली, काशिफ अली, साजिद खान को लाया गया है. काशिफ को पहली बार पाकिस्तान टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. शाहीन अफरीदी इस सीरीज के लिए भी बाहर हैं. उन्होंने वर्कलोड के चलते साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया था. पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट 17 से 21 जनवरी तो दूसरा 25 से 29 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों मुकाबले मुल्तान में ही होंगे.

पाकिस्तान टेस्ट स्क्वॉड

 

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहैल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान, सलमान आगा.