पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हरा दिया. डनेडिन में खेले गए मैच को उसने फातिमा सना के तीन विकेट के बाद बल्लेबाजों के शानदार खेल के दम पर सात विकेट से अपने नाम किया. यह पाकिस्तान महिला टीम की न्यूजीलैंड पर किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है. पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम छह विकेट पर 127 रन ही बना सकी. उसकी ओर से मैडी ग्रीन ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. फातिमा ने 18 रन देकर तीन शिकार किए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने शवाल जुल्फिकार (41) और आलिया रियाज (25) के साथ ही बाकी बल्लेबाजों के दम पर 10 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 5 दिसंबर को खेला जाएगा.
पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी हुई. फातिमा ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई और बर्नान्डिन बेजुडेनहुट को चलता किया. यह विकेट छठे ओवर में गिरा. फातिमा ने फिर अपने अगले दो चुनाव में भी विकेट हासिल किए और केट एंडरसन व सूजी बेट्स को चलता किया. इससे 10 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम तीन विकेट पर 59 रन के स्कोर पर जूझते हुए दिखी. फातिमा ने अपने चार ओवर के कोटे में केवल 18 रन खर्च किए.
ग्रीन ने टीम को 100 के पार किया
सॉफी डिवाइन और मेडी ग्रीन ने सतर्कता से पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन आलिया ने डिवाइन का विकेट लिया. निदा डार ने जॉर्जिया प्लिमर को वापस भेजा. ग्रीन और हैना रॉव ने 24 गेंद में 28 रन जोड़ते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. ग्रीन 28 गेंद में पांच चौकों से सजी पारी खेलकर नाबाद रहीं.
पाकिस्तान ने कैसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए मुनीबा अली और शवाल की बैटिंग धीमी रही. दोनों पावरप्ले में 30 रन ही जुटा सकीं. डिवाइन ने मुनीबा को 23 के स्कोर पर आउट कर न्यूजीलैंड को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद शवाल 41 तो निदा डार 23 रन बनाने के बाद आउट हुईं. तब पाकिस्तान को जीत के लिए 38 गेंद में 35 रन चाहिए था. रियाज और बिस्माह मारुफ ने चौथे विकेट के लिए 28 गेंद में 39 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी. रियाज ने 12 गेंद में दो चौके व एक छक्का उड़ाया. उन्होंने छक्का लगाकर ही मैच खत्म किया.
ये भी पढ़ें
सलमान बट को सेलेक्शन कमिटी से हटाते वक्त वहाब रियाज ने क्यों लिया इन 2 भारतीय प्लेयर्स का नाम?
रिंकू सिंह के कप्तान का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन तो बोले- यकीन मानो...
टी10 लीग में भारतीय गेंदबाज ने फेंकी ऐसी नो बॉल, फैंस भी रह गए दंग, सोशल मीडिया पर उठने लगे हैं सवाल, VIDEO