पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आखिरकार बैकफुट पर आ गया और उसने अपनी गलती को सुधार लिया. पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास का एक वीडियो जारी किया था. जिसमें पाकिस्तान के पूर्व वर्ल्ड कप 1992 के विजेता कप्तान इमरान खान (Imran Khan) को नहीं दिखाया गया था. जिसकी आलोचना वसीम अकरम से लेकर तमाम क्रिकेट दिग्गजों और फैंस ने की थी. इतना ही नहीं वसीम अकरम ने बोर्ड माफ़ी मागने को भी कहा था. जिस पर पीसीबी ने एक नया वीडियो जारी किया और इसमें इमरान खान को अब शामिल कर लिया है.
14 अगस्त को जारी किया पहला वीडियो
14 अगस्त 2023 को आजादी दिवस मनाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाक क्रिकेट के गोल्डन मूमेंट को मिलाकर पाकिस्तान क्रिकेट का एक बेहद ही ख़ास वीडियो बनाया था. इस वीडियो में 1952 से जब पाकिस्तानी ने क्रिकेट खेलना शुरू किया. उसके बाद से लेकर वर्तमान तक कई खिलाड़ियों और कई सुनहरें पलों शामिल किया. जिसमें पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 1992 की जीत भी शामिल थी. लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान को शामिल नहीं किया गया था.
वसीम अकरम ने लगाई थी लताड़
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस भूल पर कई पूर्व क्रिकेटरों और पाकिस्तान के फैंस ने जमकर आलोचना की थी. वसीम अकरम ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को लेकर महान इमरान खान के बिना जारी किए गए पीसीबी के वीडियो को देखा तो मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा लगा. राजनीतिक मतभेद अलग चीज हैं लेकिन इमरान खान विश्व क्रिकेट के आइकन हैं और उन्होंने अपने समय में पाकिस्तान को मजबूत टीम बनाकर हमें रास्ता दिखाया था. पीसीबी को यह वीडियो हटा कर माफी मांगनी चाहिए.
पाकिस्तान ने जारी किया नया वीडियो
अकरम सहित तमाम फैंस जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को घेरने लगे तो उन्होंने अपनी गलती सुधार ली. पाकिस्तान ने 17 अगस्त को एक अन्य वीडियो जारी किया. जिसमें इमरान खान को शामिल किया गया और गलती सुधार कर इस मामले को ठंडा किया. इस वीडियो में इमरान को ट्रॉफी लेने और फाइनल मैच में उनका महत्वपूर्ण प्रदर्शन शामिल है.
ये भी पढ़ें :-