भारतीय गेंदबाज के खुलासे से सनसनी, सीनियर प्‍लेयर्स पर शराब को लेकर बदनाम करने का लगाया आरोप, बोले- सब पीते थे, मगर उनका नाम खराब किया

भारतीय गेंदबाज के खुलासे से सनसनी, सीनियर प्‍लेयर्स पर शराब को लेकर बदनाम करने का लगाया आरोप, बोले- सब पीते थे, मगर उनका नाम खराब किया
शराब पीकर बेकाबू होने वाली इमेज पर प्रवीण कुमार ने कहा कि ये गलतफहमी हैं

Story Highlights:

प्रवीण कुमार का बड़ा खुलासा

सीनियर खिलाड़ी पर बदनाम करने का आरोप

कहा- बदनाम करने वाले दोस्‍त नहीं

पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार (praveen kumar) ने टीम के सीनियर प्‍लेयर्स पर उन्‍हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. उनके इस आरोप ने सनसनी मचा दी है. प्रवीण कुमार ने कहा कि ड्रिंक सभी करते थे, मगर शराब पीने पर उनका नाम खराब किया गया. 2007  में पाकिस्‍तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले प्रवीण ने भारत के लिए 6 टेस्‍ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले.  उनके नाम 27 टेस्‍ट, 77 वनडे और 8 विकेट है. साल 2012 में उन्‍होंने भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.