रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज और उसके बाद वनडे व टी20 सीरीज खेलने की तैयारी में जुटी है. वहीं भारत के लिए साल 2018 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ डेब्यू मैच में शतक ठोकने वाले धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अब जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शॉ का इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉर्थैंप्टनशर से करार जल्द ही आधिकारिक होने वाला है. जिसके लिए पिछली बार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली खेलते हुए नजर आए थे.
दलीप ट्रॉफी के बाद जाएंगे इंग्लैंड
शॉ हालांकि अभी दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं. जिसके चलते वह सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे. इसके बाद इंग्लैंड जाकर शॉ चार दिवसीय काउंटी क्रिकेट और रॉयल लंदन वनडे कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके चलते नॉर्थैंप्टनशर के लिए दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी, अनिल कुंबले और सौरव गांगुली के बाद खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी शॉ बन जाएंगे.
आईपीएल में फ्लॉप रहे थे शॉ
पृथ्वी शॉ की बात करें तो आईपीएल 2023 सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा. शॉ का बल्ला पूरे सीजन खामोश रहा. जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया था. शॉ ने आईपीएल 2023 में दिल्ली के लिए आठ मैच खेले और उनके बल्ले से सिर्फ 106 रन ही आए. जिसके बाद अब वह अपनी फॉर्म को हासिल करने के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें :-
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के 371 रन के लक्ष्य के सामने बैजबॉल की खुली पोल, कंगारुओं को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 6 विकेट
Ashes 2023: 'ये खिलाड़ी सबकुछ कर सकता है', जो रूट का कैच देख फैंस हुए हैरान, हेड के उड़े होश, VIDEO