अश्विन ने बताया 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को किन बातों से सावधान रहना होगा, कहा- किसी दिन...

अश्विन ने बताया 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को किन बातों से सावधान रहना होगा, कहा-  किसी दिन...

रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सकते हैं. इस ऑफ स्पिनर ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से ओस मुक्त टूर्नामेंट के आयोजन के लिए उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह किया. वनडे विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाएगा जिसमें शाम को ओस की भूमिका अहम हो सकती है. अश्विन का मानना है कि भारत अपने घर में वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार है. 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘एक दिशा में आगे बढ़ने और परिस्थितियों का मुकाबला करने का कोई मतलब नहीं बनता है क्योंकि आप परिस्थितियों को चुनौती नहीं दे सकते हैं. आपको परिस्थितियों को समझने और उनसे सामंजस्य बिठाना सीखना होता है. भारतीय टीम में ऐसा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है. हालांकि किसी दिन ओस, सीमा रेखा की दूरी और ऐसी ही कुछ चीजों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता और मुझे लगता है कि भारत को इस विश्व कप में इन्हीं चीजों से सतर्क रहना होगा.’ अश्विन ने भारत के संदर्भ में कहा, ‘अगर उन्हें सही परिस्थितियां मिलती हैं और प्रतिस्पर्धा कौशल के बीच होती है तो फिर यह ऐसी टीम है जिसे हराना बहुत मुश्किल होगा.’

वर्ल्ड कप मैच जल्दी शुरू करने की मांग

भारत है वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार!

अश्विन ने कहा कि भारत ने 2011 में जब विश्वकप जीता था तब से लेकर परिस्थितियों में काफी बदलाव आ गया है. आईपीएल के कारण विदेशी खिलाड़ियों को भी भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है लेकिन उन्हें लगता है कि विश्वकप में भारत खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मेरा मानना है कि भारत की खिताब जीतने की संभावनाएं बहुत अधिक हैं. भारत का विश्व कप 2019 के बाद घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है. इस बीच भारत ने यहां का दौरा करने वाली प्रत्येक टीम के खिलाफ जीत दर्ज की है. इन टीमों में वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं.’