'मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद नहीं', आर अश्विन ने इस बल्लेबाज को बताया सबसे मुश्किल, कहा- ये खिलाड़ी है दुनिया का सबसे मजाकिया क्रिकेटर

'मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद नहीं', आर अश्विन ने इस बल्लेबाज को बताया सबसे मुश्किल, कहा- ये खिलाड़ी है दुनिया का सबसे मजाकिया क्रिकेटर
नेट सेशन के दौरान गेंदबाजी करते आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को सबसे मजाकिया क्रिकेटर बताया

अश्विन ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज जो रूट को बताया

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन फैंस अभी भी अश्विन की इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों से जुड़ी कहानी सुनने के लिए बेकरार हैं. अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से तो रिटायर हो चुके हैं लेकिन वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेंगे. दिग्गज क्रिकेटर ने तीनों ही फॉर्मेट में कुल 765 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. इस बीच हाल ही में बेंगलुरु में एक कॉन्क्लेव में बात करते हुए अश्विन ने कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने उस बल्लेबाज का भी नाम बताया जिसे उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा मुश्किल आती है. 

कौन है सबसे मुश्किल बल्लेबाज?

अश्विन ने कहा कि वो जो रूट को सबसे मुश्किल बल्लेबाज मानते हैं. उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिन खेलना पंसद नहीं. हालांकि बाद में मैं ये समझ गया था कि मैं रूट को कैसे आउट कर सकता हूं. 

कौन है सबसे बेस्ट कप्तान?

मैं एमएस धोनी को सबसे बेस्ट कप्तान मानता हूं क्योंकि वो टीम को अच्छी तरह लीड करते हैं. वहीं वो खिलाड़ियों से उनका बेस्ट प्रदर्शन निकलवाते हैं. 

बेस्ट स्पिन बॉलिंग पार्टनर?

मेरे लिए वो रवींद्र जडेजा हैं क्योंकि वो बल्लेबाजों को आउट करने के बारे में नहीं सोचते हैं. वो लगे रहते हैं. ऐसे में मुझे फिर क्रिएटिव होने का मौका मिलता है. 

सबसे बेस्ट विकेट?

मेरे लिए वो ग्लेन मैक्सवेल का है. साल 2014 में मैंने उन्हें आउट किया था. उन्होंने मेरी गेंदों पर काफी अटैक किया था. 

बेस्ट टेस्ट मैच?

मेरे लिए वो मैच साल 2017 का है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में था. वहीं मेलबर्न में भी जब हमारी टीम 36 रन ऑलआउट हो गई थी. 

कौन से देश में गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल?

मेरे लिए वो साउथ अफ्रीका है क्योंकि वहां गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. 

अश्विन ने अंत में ये भी बताया कि मैं ब्रायन लारा को गेंदबाजी करना चाहता था क्योंकि इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के मुरलीधरन को काफी अटैक किया था. ये तब था जब उन्होंने तीन मैचों में 1000 रन ठोके थे. इसके अलावा अश्विन ने दुनिया के सबसे मजाकिया क्रिकेटर का भी नाम बताया और कहा कि वो मार्नस लाबुशेन हैं. लाबुशेन की एनर्जी अलग तरह की होती है. 

बता दें कि अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के दौरान ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अश्विन ने 106 टेस्ट में कुल 537 विकेट लिए थे. ऐसे में वो सिर्फ अनिल कुंबले से पीछे थे जिन्होंने 619 विकेट चटकाए थे. अश्विन को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ में लिया है. अश्विन इससे पहले भी यानी की साल 2009 से लेकर 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. 
 

ये भी पढ़ें: 

'कोहली को बॉलिंग दो', रणजी मुकाबले में फैंस ने लगाए नारे, दिल्ली के कप्तान से लगाई गुहार, VIDEO वायरल

10 साल में जो कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं कर पाया वो जॉश इंग्लिस ने कर दिखाया, श्रीलंका के खिलाफ 600 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया