ऑस्ट्रेलिया के बैटर जॉश इंग्लिस ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. ये बल्लेबाज अब टेस्ट डेब्यू में शतक ठोकने वाला ऑस्ट्रेलिया का 21वां बैटर बन चुका है. इंग्लिस ने 90 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन ये कमाल किया. इंग्लिस साल 2015 में एडम वॉग्स के बाद डेब्यू में शतक ठोकने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बैटर बन चुके हैं. विकेटकीपर बैटर ने 94 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 10 चौके और एक छक्का लगाया.
इंग्लिस ने रचा इतिहास
वहीं गॉल के मैदान पर टेस्ट मैच की पहली पारी में वो उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बाद शतक ठोकने वाले तीसरे बैटर बन चुके हैं. इंग्लिस इसी के साथ ग्रेग चैपल, मार्क वॉ, माइकल क्लार्क, शॉन मार्श के साथ टेस्ट डेब्यू में शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो चुके हैं. बता दें कि उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने धांसू बल्लेबाजी की और श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई.
ऑस्ट्रेलिया 600 के पार
ख्वाजा शतक के बाद भी नहीं रुके और दोहरा शतक ठोक दिया. ऐसे में वो श्रीलंकाई धरती पर टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोकने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. ख्वाजा ने 232 रन की पारी खेली लेकिन तभी प्रभाथ जयसूर्या ने उन्हें आउट कर दिया. वहीं स्मिथ ने भी पहले शतक और फिर 251 गेंदों पर 141 रन ठोके. इंग्लिस ने तेजी से बल्लेबाजी की जिसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. बता दें कि इंग्लिस का शतक देखने के लिए उनके माता पिता भी मैदान पर मौजूद थे. ऐसे में बेटे ने शतक का जश्न मनाने के दौरान फ्लाइंग किस दिया.
इंग्लिस इस तरह श्रीलंका की धरती पर टेस्ट डेब्यू में शतक ठोकने वाले छठे बल्लेबाज बन चुके हैं.
फवाद अलाम- पाकिस्तान- 2009
सुरेश रैना- भारत- 2010
शॉन मार्श- ऑस्ट्रेलिया- 2011
मोहम्मद अशरफुल- बांग्लादेश- 2001
बेन फोक्स- इंग्लैंड- 2018
जॉश इंग्लिस- ऑस्ट्रेलिया- 2024
ये भी पढ़ें :-