टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब पर कब्जा करवाने के बाद राहुल द्रविड़ अब एक और टीम को कोचिंग देने के लिए तैयार हैं. द्रविड़ सालों बाद आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है. द्रविड़ का नाम इससे पहले कई अलग अलग फ्रेंचाइजियों के साथ जोड़ा जा रहा था जिसमें सबसे ऊपर केकेआर का नाम था. गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद कहा जा रहा था द्रविड़ केकेआर के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अपनी पुरानी टीम से जुड़ेंगे द्रविड़
बता दें कि राहुल द्रविड़ जहां नई नौकरी की तलाश में हैं. वहीं गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं. द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल खत्म होने के बाद कहा था कि उन्हें नौकरी की जरूरत है और इस टूर्नामेंट के बाद वो जॉबलेस हो जाएंगे. लेकिन अब लगता है कि द्रविड़ को उनकी नौकरी वापस मिल चुकी है और वो अपनी पसंदीदा टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद साफ कह दिया था कि वो टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हैं. द्रविड़ इससे पहले राजस्थान की टीम के मेंटॉर और कोच रह चुके हैं. इसके अलावा वो दिल्ली डेयरडेविल्स के भी कोच रह चुके हैं. साल 2017 में उन्होंने कोच का पद छोड़ दिया था. आईपीएल करियर खत्म होने के बाद उन्होंने अंडर 19 टीम, इंडिया ए और सीनियर टीम इंडिया को कोचिंग दी.
बता दें कि टीम इंडिया में रहने के दौरान द्रविड़ के कार्यकाल के साथ उनके कोचिंग स्टाफ का भी कार्यकाल खत्म हो गया था. इसमें सिर्फ फील्डिंग कोच टी दिलीप इकलौते ऐसे शख्स थे जिन्हें रिटेन किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025 से पहले ICC का पाकिस्तान को तोहफा, पास किया इतने हजार करोड़ का बजट