बड़ी खबर: IPL की तैयारी के चलते शिफ्ट हुआ मैच, जयपुर के इस स्‍टेडियम को 13 साल बाद मिली मेजबानी

बड़ी खबर: IPL की तैयारी के चलते शिफ्ट हुआ मैच, जयपुर के इस स्‍टेडियम को 13 साल बाद मिली मेजबानी
आईपीएल 2024 के दौरान जयपुरका सवाई मानसिंह स्‍टेडियम

Story Highlights:

राजस्‍थान और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला.

मैच पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाना था.

अब केएल सैनी स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल की तैयारी के चलते राजस्‍थान और विदर्भ के रणजी ट्रॉफी मैच को शिफ्ट कर दिया गया है. अब दोनों के बीच ये मुकाबला जयपुर के उस स्‍टेडियम में खेला जाएगा, जहां पछिले 13 साल से कोई फर्स्‍ट क्‍लास मैच नहीं खेला गया है. राजस्‍थान और विदर्भ की टीम  23 जनवरी को आमने सामने होगी, मगर अब ये मुकाबला जयपुर के प्रीमियर क्रिकेट ग्राउंड सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में नहीं खेला जाएगा. इस मैच को शहर के बाहरी इलाके में स्थित केएल सैनी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. 


मैच को शिफ्ट करने का फैसला भी ऐसे समय पर लिया गया, जब बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट के सबसे पुराने टूर्नामेंट पर जोर दे रहा है. जयपुर के मुख्य स्टेडियम में रणजी मैच का  आयोजन नहीं किया गया है, क्योंकि इसे दो महीने बाद होने वाले आईपीएल के लिए तैयार किया जा रहा है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी.

13 साल बाद केएल सैनी में फर्स्‍ट क्‍लास मैच


केएल सैनी स्‍टेडियम करीब 13 साल बाद फर्स्‍ट क्‍लास मैच की मेजबानी करेगा. इससे पहले इस स्‍टेडियम पर फर्स्‍ट क्‍लास मैच दिसंबर 2012 में खेला गया था. सवाई मानसिंह स्टेडियम ने इस सीजन के पहले चरण में राजस्थान के सभी तीन घरेलू मैचों की मेजबानी की.इस मैदान ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी के सात ग्रुप-स्टेज मैचों की भी मेजबानी की, जिनमें से आखिरी मैच 5 जनवरी को खेला गया था. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया- 

राजस्थान के घरेलू मैच को सवाई मानसिंह स्‍टेडियम  से शिफ्ट करने का फैसला पिछले सप्ताह कई बार विचार-विमर्श के बाद औपचारिक रूप दिया गया था. 

अधिकारी ने कहा- 

राजस्‍थान गणतंत्र दिवस समारोह भी आमतौर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाता है.चूंकि यह तारीख रणजी ट्रॉफी के इस दौर के आखिरी दिन से टकरा रही थी, इसलिए हम मैच को उदयपुर या जोधपुर में कराने की योजना बना रहे थे. 


हालांकि गणतंत्र दिवस समारोह को पहली बार जयपुर से उदयपुर शिफ्ट करने के राजस्थान सरकार के कदम ने आरसीए को असमंजस में डाल दिया. अधिकारी ने कहा- 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी की चोट को क्‍या BCCI ने छुपाया? अभिषेक शर्मा ने बताई भारतीय स्‍टार के इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच न खेलने की वजह

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - उन्होंने हमें...

IND vs ENG : भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का छलका दर्द, कहा - पिच तो ठीक थी लेकिन...