स्टार भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन ने क्रिकेट की दुनिया से आगे बढ़कर खेल टीमों के बिजनेस में भी अपना कदम रख लिया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब सह मालिक की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने एक फ्रेंचाइज में हिस्सेदारी खरीद ली है. सैमसन ने इसी साल शुरू हुई केरल सुपर लीग (केएसएल) की फुटबॉल टीम मलप्पुरम एफसी में हिस्सेदारी खरीदी है. वो इस टीम के सह-मालिक बन गए हैं. फ्रेंचाइज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. यह घोषणा उस समय की गई, जब दो दिन पहले ही इस फ्रेंचाइज ने फोर्का कोच्चि को 2-1 से हराकर इतिहास में अपना पहला मैच जीता था.
मलप्पुरम एफसी इसी नाम के जिले की एक टीम है और ये अपने घरेलू मैच मलप्पुरम जिला खेल परिसर स्टेडियम में खेलेगी, जिसे पय्यानाड स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है और इसकी क्षमता 30,00 है. सैमसन इसी के साथ ऑनरशिप ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जिसमें वीए अजमल बिस्मी, डॉ. अनवर अमीन और बेबी नीलाम्बरा भी शामिल हैं.
सैमसन की टीम की ऐतिहासिक जीत
सैमसन इस वक्त दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं, जहां पहले राउंड के मैच से इशान किशन के बाहर होने के बाद उन्हें ऐन वक्त पर इंडिया डी में शामिल किया गया था. हालांकि इंडिया सी के खिलाफ वो प्लेइंग इलेवन में हिस्सा नहीं बना पाए थे.
ये भी पढ़ें