Ranji Trophy में 8241 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी पर लगा बैन, पिछले साल होने वाली गलती की BCCI ने अब दी कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?

Ranji Trophy में 8241 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी पर लगा बैन, पिछले साल होने वाली गलती की BCCI ने अब दी कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?
अंकित बावने

Highlights:

Ranji Trophy : भारतीय खिलाड़ी पर लगा बैन

Ranji Trophy : बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा

Ranji Trophy : महाराष्ट्र को लगा झटका

Ranji Trophy : भारत के घरेलू क्रिकेट में जारी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन के दूसरे लेग का आगाज 23 जनवरी से हुआ. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी जहां फ्लॉप निकले. वहीं एक भारतीय खिलाड़ी को मैच के ठीक पहले कड़ी सजा मिली और उसे खेलने से पहले ही बैन कर दिया गया. बीसीसीआई ने महाराष्ट्र के अंकित बावने को पिछले साल नवंबर माह में अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के लिए अब सजा मिली है. 

बीसीसीआई ने अंकित पर लगाया बैन 


दरअसल, महाराष्ट्र का मुकाबला नासिक के गोल्फ क्लब मैदान में बड़ौदा की टीम से था. इससे ठीक पहले बीसीसीआई ने महारष्ट्र की टीम को इस बात की जानकारी दी कि वह अंकित बावने को इस मैच में नहीं खिला सकते हैं और उन पर एक मैच का बैन लगाया गया है. यही कारण है कि अंकित बावने महाराष्ट्र्र की टीम से बाहर बैठे हुए हैं. 

अंकित बावने ने क्या किया था ?


पिछले साल नवंबर माह में महाराष्ट्र और सर्विसेज के बीच जब मुकाबला खेला गया तो इस दौरान अमित शुक्ला की गेंद पर शुभम रोहिल्ला ने स्लिप में बेहतरीन कैच लपकी थी. लेकिन महराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने को मैदानी अंपायर द्वारा आउट दिए जाने का फैसला पसंद नहीं आया और वह 15 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे, जबकि आउट होते ही पवेलियन नहीं गए. अंकित को फिर समझाया गया और उनकी असहमति के चलते मैच को रोकना पड़ा था. बीसीसीआई ने अब अंकित बावने को उनकी इसी हरकत के चलते बैन किया है. 

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अंकित बावने को लेकर जानकारी देते हुए कहा, 

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इस बात को आधिकारिक तौरपर बताना चाहता है कि हमारे रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अंकित बावने पर एक मैच का बैन बीसीसीआई ने लगाया है. जिसके सजा वह भुगत रहे हैं.


8241 रन बना चुके हैं अंकित बावने 


32 साल के हो चुके अंकित बावने की बात करें तो वह अभी तक 122 फर्स्ट क्लास मैचों में 8241 रन 51.50 की औसत से बना चुके हैं और उनके नाम इस फॉर्मेट में 24 शतक दर्ज हैं. जबकि 126 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 4650 रन और 42 टी20 में अंकित के नाम 875 रन दर्ज हैं.  

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy मैच के बीच आई बुरी खबर, भारतीय ऑलराउंडर चोटिल, दर्द में छोड़ना पड़ा मैदान, IPL ऑक्शन में 23 करोड़ से ज्यादा में बिका था

ILT20 में पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों का धूम-धड़ाका, डेजर्ट को दिलाई 10 विकेट से जीत, मोहम्‍मद आमिर ने वॉरियर्स को 91 पर समेटा, फिर फखर जमां ने ठोके 71 रन