रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने डिफेंडिंग चैंपियंन मुंबई की हालत पतली कर दी थी लेकिन शम्स मुलानी और तनुष कोटियन के बीच आठवें विकेट की पार्टनरशिप ने टीम को बचा लिया. तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की जबरदस्त बॉलिंग के आगे मुंबई ने एक समय 25 पर चार और 113 पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन मुलानी-कोटियन ने 165 रन की साझेदारी करते हुए टीम को आठ विकेट पर 278 रन पर पहुंचा दिया. मुलानी 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए जबकि कोटियन 85 रन बनाकर नाबाद हैं. हरियाणा की तरफ से कंबोज ने तीन, सुमित कुमार ने दो और अनुज ठकराल, जयंत यादव व अजीत चहल ने एक-एक विकेट लिया.
कोलकाता के ईडन गार्डंन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. लेकिन कंबोज ने मैच की पहली ही गेंद पर आयुष म्हात्रे को बोल्ड कर इरादे दर्शा दिए. सुमित ने आकाश आनंद (10) तो कंबोज ने सिद्धेश लाड (4) को बोल्ड कर रवाना किया. सूर्यकुमार यादव नौ रन बनाने के बाद सुमित की गेंद पर बोल्ड हुए. इससे मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 25 रन हो गया.
कप्तान अजिंक्य रहाणे (31) और शिवम दुबे (28) ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की और टीम को संभालने की कोशिश की. चहल ने दुबे को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. कुछ देर बाद कंबोज ने रहाणे को विकेट के पीछे कैच करा दिया. इससे 94 पर छह विकेट गिर गए. इस सीजन में बल्ले से अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर का बल्ला हरियाणा के सामने नहीं चला और 15 रन बनाने के बाद ठकराल के शिकार बने.
मुलानी-कोटियन बने मुंबई के संकटमोचक
मुश्किल में फंसी मुंबई के संकटमोचक बने मुलानी और कोटियन. दोनों ने खूंटा गाड़ दिया और हरियाणा के बॉलर्स का जोरदार तरीके से सामना किया. मुलानी 10 चौकों से 91 रन बनाने के बाद आउट हुए. उन्हें जयंत यादव ने शतक बनाने से महरूम कर दिया. लेकिन आउट होने से पहले कोटियन के साथ मिलकर उन्होंने मुंबई को सात विकेट पर 113 रन के स्कोर से 278 तक पहुंचा दिया. वे दिन के आखिरी 15 मिनट में आउट हुए. हालांकि कोटियन अभी जमे हुए हैं. वे 11 चौकों से नाबाद 85 रन बना चुके हैं.
- राशिद खान 'प्रिजन ब्रेक' वेब सीरीज के हुए मुरीद, अब नए तरीकों से बल्लेबाजों को करेंगे तंग! बोले- मुझे बहुत से आइडिया मिले हैं
- '...भारत को हराना है', पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेट में घुसेड़ी राजनीति