भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम के साथ हुए खराब व्यवहार के बारे में खुलकर बात की है. यह वही दौरा था जब टीम इंडिया ने मुश्किल हालातों से लड़कर गाबा की जीत के साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. उस दौरे पर शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. उस दौरे को याद करते हुए उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुए कठोर व्यवहार के बारे में खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे रवि शास्त्री और अजिंक्य रहाणे इन मामलों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड से हमेशा लड़ते रहते थे.
शार्दुल ठाकुर ने खोला राज
भारत के लिए साल 2020-21 के दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले टेस्ट में उन्हें 36 रन पर ऑलआउट होना पड़ा था. विराट कोहली के जाने और मोहम्मद शमी के चोटिल होने से स्थिति और खराब हो गई, जिससे टीम की स्थिति नाजुक हो गई थी. लेकिन युवा टीम ने इस सीरीज का अंत गाबा में ऐतिहासिक तीन विकेट की जीत के साथ किया. अब शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में उस दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुए खराब व्यवहार के बारे में खुलकर बात की है. मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने टीम के सामने आने वाली चुनौतियों को याद करते हुए इस अनुभव को भयानक बताया. उन्होंने कहा,
हमारे बारे में बहुत सी नकारात्मक बातें कही जा रही थीं, ताकि हम पर दबाव बनाया जा सके, मैंने टिम पेन के कुछ इंटरव्यू सुने. वह आदमी बिल्कुल झूठ बोल रहा था, क्योंकि वह मीडिया में बातें बनाकर और यह छिपाकर खुद को बचा रहा था कि हमने भारतीय टीम पर कोई दबाव नहीं डाला और हमने उन्हें वह सब दिया जो वे चाहते थे.
ये भी पढ़ें
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्गज पहलवान
विनेश फोगाट की ओलिंपिक से बाहर होने के बाद बिगड़ी तबीयत, पेरिस के अस्पताल में स्टार पहलवान भर्ती