आर अश्विन का रिटायरमेंट पर खुलासा, कहा- उन्होंने मुझे अभी बाहर निकाल दिया, वह मुझसे...

आर अश्विन का रिटायरमेंट पर खुलासा, कहा- उन्होंने मुझे अभी बाहर निकाल दिया, वह मुझसे...
आर अश्विन

Highlights:

आर अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर संन्‍यास लिया था.

गाबा टेस्‍ट खत्‍म होते ही संन्‍यास का ऐलान किया था.

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के दौरान गाबा टेस्‍ट खत्‍म होते ही संन्‍यास ले लिया था. अब उन्‍होंने अपने रिटायरमेंट पर बड़ी बात क‍ही.  दरअसल रिटायमेंट के बाद की जिंदगी को लेकर उनसे पूछा गया, जिस पर उन्‍होंने अपने मजाकिया जवाब से हर किसी का दिल जीत लिया. बीते दिन मुंबई में हुए बीसीसीआई नमन अवॉर्ड 2025 में अश्विन को उनके शानदार करियर के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान अश्विन ने खुलासा किया कि उनके पूरे समय घर पर रहने पर उनके परिवार ने कैसा रिएक्‍ट किया. अश्विन ने मजाकिया अंदाज में कहा- 

उन्होंने मुझे अभी बाहर निकाल दिया, वह मुझसे पहले से ही परेशान हो चुके हैं. 

उन्‍होंने आगे कहा- 

देखिए, मैं कभी भी इतने समय घर पर नहीं रहा. मैंने पहले भी बच्चों को ड्रॉप किया है, लेकिन उन्हें छोड़ना और उन्हें वापस लाना और उनके डेली रूटीन का हिस्सा बनना ऐसा कुछ नहीं है जो मैंने कभी नहीं किया था, लेकिन मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैं इसे काफी एंजॉय कर रहा हूं. 

 

अश्विन ने भारत के दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में संन्‍यास लिया. उन्‍होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 765 विकेट लिए. उन्‍होंने बल्‍ले से भी योगदान दिया. उनके नाम 4394 रन है, जिसमें छह शतक और 14 फिफ्टी है. अपने शानदार करियर पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि उनके लिए सबसे यादगार पल अपने बचपन के आइडियल सचिन तेंदुलकर के साथ खेलना रहा. उन्‍होंने कहा- 

मेरा सपना सचिन तेंदुलकर के बगल में खड़े होकर खेलना था. यह एक बहुत ही सामान्य मध्यम वर्ग के व्यक्ति के लिए एक सपना सच होने जैसा था. पूरा सफर एक बहुत बड़ी उपलब्धि रहा.किसी एक प्रदर्शन पर उंगली उठाना मुश्किल है.  मेरे लिए पूरी यात्रा खोज और पुन खोज की है. मैं बतौर क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में बहुत विकसित हुआ. अपने करियर के आखिरी पड़ाव में मैंने बहुत अच्छे रिश्ते बनाए. 

ये भी पढ़ें- 

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK मैच से पहले गौतम गंभीर का पाकिस्‍तान की धड़कनों को तेज कर देने वाला बयान, बोले- हमारा मकसद ...

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को Champions Trophy के बारे में दी चेतावनी, बोले- करो या मरो होगा क्योंकि...

Champions Trophy: पैसे उगाहने के मकसद से शुरू हुआ टूर्नामेंट, कभी कहलाता था मिनी वर्ल्ड कप, जानिए कैसे इंटरनेशनल कप बन गया चैंपियंस ट्रॉफी