'इसमें और कितने दिन लगेंगे?', निराश ऋषभ पंत ने अपनी इंजरी को लेकर दी अपडेट

'इसमें और कितने दिन लगेंगे?', निराश ऋषभ पंत ने अपनी इंजरी को लेकर दी अपडेट
चोट के बाद मैदान से बाहर जाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत को इंग्‍लैंड दौरे पर चोट लगी थी.

उनके पैर पर गेंद लग गई थी.

इसमें और कितने दिन लगेंगे?

मैनचेस्‍टर टेस्ट में पंत को यह चोट तब लगी, जब क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की उन्‍होंने कोशिश की, लेकिन गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी किनारे पर लगी, जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ और देखते ही देखते सूजन हो गई. मेटाटार्सल हड्डी में फ्रैक्चर के कारण वह बाकी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और उन्हें छह हफ़्ते के रिकवरी प्लान पर रखा गया. जिस वजह से पंत 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में भी बाहर हो गए हैं, जहां भारत को ओमान, मेज़बान यूएई और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और श्रीलंका शामिल हैं.

Duleep Trophy में नहीं चले ये बड़े भारतीय क्रिकेट सितारे, कोई विकेट लेने में फिसड्डी तो किसी ने नहीं बन पाए रन

इंग्‍लैंड दौरे पर पंंत का प्रदर्शन

इससे पहले 27 साल पंत ने सोशल मीडिया पर पिज्जा बनाते हुए एक हल्का-फुल्का वीडियो शेयर किया था. शेफ के एप्रन में थोड़ा लंगड़ाते हुए, लेकिन मुस्कुराते हुए वह आटा लगाते और टॉपिंग करते नजर आए थे. पंत के इंग्‍लैंड दौरे पर प्रदर्शन की बात करें तो चार मैचों की सात पारियों में उन्‍होंने 68.42 की औसत से 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है. मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में भी उन्‍होंने दर्द में अपनी फिफ्टी पूरी की थी. सीरीज के पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में पंत ने शतक लगाया था. इसके बाद बाकी सभी तीन मैचों में उन्‍होंने अर्धशतक लगाया.

जेब में हनुमान चालीसा रखकर बैटिंग करते हैं नीतीश राणा, DPL 2025 के फाइनल में दिल्‍ली लायंस को पहुंचाने के बाद बताई वजह