'कभी-कभी चुप रहना...', न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद ऋषभ पंत के अजीब पोस्ट ने किया हैरान

'कभी-कभी चुप रहना...', न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद ऋषभ पंत के अजीब पोस्ट ने किया हैरान
आउट होने के बाद पवेलियन लौटते ऋषभ पंत

Story Highlights:

बेंगलुरु टेस्‍ट भारत ने 8 विकेट से गंवाया

ऋषभ पंत ने बेंगलुरु टेस्‍ट में हार के बाद दो पोस्‍ट शेयर किए

न्‍यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरु टेस्‍ट में टीम इंडिया को मिली हार के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत के अजीब पोस्‍ट ने हर किसी को हैरान कर दिया. भारत को न्‍यूजीलैंड ने रविवार को पहले टेस्‍ट में 8 विकेट से हराया. इसके बाद पंत ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर कुछ पोस्‍ट शेयर किए. बीते दिनों पंत को लेकर ऐसी भी खबरें आई थी कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स मैनेजमेंट ने उन्हें कप्‍तानी से हटाने का फैसला लिया है. इन सबके बीच पंत ने बेंगलुरु टेस्‍ट के बाद इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी दो अजीब पोस्‍ट शेयर किए. 


बेंगलुरु टेस्‍ट में पंत ने पहली पारी में 20 रन बनाए, जहां भारत की पूरी पारी 46 रन पर सिमट गई थी और इसके बाद दूसरी पारी में पंत ने 99 रन बनाए. पंत के पोस्‍ट की बात करें तो उन्‍होंने पहली स्‍टोरी शेयर की, जिसके अनुसार-  

अपने विजन पर विश्वास रखें, तब भी जब दूसरे उसे न देख पाएं. आपका विश्वास ही आपकी भविष्य की सफलता का बीज है. 

इस पोस्‍ट के कुछ घंटे बाद पंत ने एक और पोस्‍ट शेयर किया- 

कभी-कभी चुप रहना और भगवान को लोगों को दिखाने देना सबसे अच्छा होता है. 

2021 में कप्‍तान बने थे पंत

पंत को साल 2021 में उस समय दिल्‍ली कैपिटल्‍स का कप्‍तान नियुक्‍त किया गया था, जब श्रेयस अय्यर लीग से पहले चोटिल हो गए थे. दूसरे हाफ में अय्यर ने वापसी की थी, मगर फ्रेंचाइज ने फिर भी पंत को कप्‍तान बनाए रखा. इसके बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन से पहले फ्रेंचाइज ने अय्यर को रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2024 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स छठे स्‍थान पर रही थी और अगले सीजन में इससे बेहतर की उम्‍मीद कर रही है.

पंत इस समय न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में बिजी हैं. उनके दूसरे टेस्‍ट में खेलने पर खतर मंडरा रहा है, क्‍योंकि पहले टेस्‍ट में वो चोटिल हो गए थे. हालांकि इसके बावजूद वो बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे.