IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले 10 धुरंधर टीम से बाहर, ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर समेत ये स्‍टार हुए रिलीज

IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले 10 धुरंधर टीम से बाहर, ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर समेत ये स्‍टार हुए रिलीज
मोहम्मद शमी (बाएं), केएल राहुल और ऋषभ पंत, मिशेल स्टार्क (दाएं)

Story Highlights:

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाजियों ने जारी की रिटेंशन लिस्‍ट

दिल्‍ली कैपिटल्‍स, गुजरात टाइटंस, आरसीबी ने लिस्‍ट ने चौंकाया

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेंशन लिस्‍ट जारी कर दी है. कई फ्रेंचाइजियों की रिटेंशन लिस्‍ट ने हर किसी को हैरान कर दिया है. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर समेत 10 धुरंधरों को फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है.  

ऋषभ पंत- दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने कप्‍तान ऋषभ पंत को मेगा ऑक्‍शन से पहले रिलीज कर दिया है. पंत की कप्‍तानी में दिल्‍ली आईपीएल 2024 में छठे स्‍थान पर रही थी.

केएल राहुल- लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने कप्‍तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है. लखनऊ के डेब्‍यू सीजन यानी 2022 से ही राहुल फ्रेंचाइज से जुड़े थे. उनकी कप्‍तानी में लखनऊ शुरुआती दो सीजन में प्‍लेऑफ  में पहुंची थी, जबकि आईपीएल 2024 में सातवें स्‍थान पर रही थी.

श्रेयस अय्यर- कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. कोलकाता की चैंपियन टीम के कप्‍तान श्रेयस अय्यर थे, मगर फ्रेंचाइज ने उन्‍हें रिलीज कर दिया है. 

मोहम्‍मद सिराज- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने स्‍टार गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज को भी रिलीज कर दिया है. टीम से बाहर होने वाले खिलाडि़यों में सिराज के नाम ने हर किसी को चौंका दिया. आरसीबी ने तीन खिलाडि़यों को रिटेन किया है, जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल है. सिराज को रिटेंशन लिस्‍ट में जगह नहीं मिली. सिराज के पास आईपीएल में 93 मैचों का अनुभव है. उन्‍होंने 93 पारियों में 30.34 की  औसत से 93 विकेट लिए.  21 रन पर चार विकेट उनका बेस्‍ट प्रदर्शन है.

युजवेंद्र चहल- आईपीएल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज दिया है. चहल 200 आईपीएल विकेट लेने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज हैं. 160 मैचों में उनके नाम 205 विकेट है. इसके बावजूद फ्रेंचाइज ने उन्‍हें अपने साथ बरकरार नहीं रखा. 

ग्‍लेन मैक्‍सवेल- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया. जबकि अपने स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल का रिलीज कर दिया है. मैक्‍सवेल उनके स्‍टार खिलाड़ी थे. हालांकि आईपीएल 2024 में उन्‍होंने काफी निराश किया था. 10 मैचों में 5.78 की औसत से वो सिर्फ 52 रन ही बना पाए थे.  जबकि छह विकेट लिए थे. आईपीएल इतिहास में ये उसक अब तक का सबसे खराब बैटिंग औसत था. 

मोहम्‍मद शमी- गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी  को रिलीज कर दिया है. फ्रेंचाइज से बाहर होने वाले प्‍लेयर्स में शमी के नाम ने भी हर किसी को चौंका दिया.  चोट की वजह से वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर चले रहे शमी आईपीएल 2024 भी नहीं खेल पाए थे, मगर उन्‍होंने आईपीएल 2023 में पर्पल कैप अपने नाम की थी. उन्‍होंने गुजरात के लिए 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे. 

मिचेल स्‍टार्क- आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्‍टार्क को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2024 ऑक्‍शन में कोलकाता ने उन्‍हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्‍होंने 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे. स्‍टार्क पहले क्‍वालिफायर और फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे थे. कोलकाता  को चैंपियन बनाने में स्‍टार्क का बहुत बड़ा हाथ है. 

ये भी पढ़ें