ऋषभ पंत को 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड' कहने वाले सुनील गावस्कर के कमेंट पर जहीर खान ने किया पलटवार, कहा - आप उसकी आजादी...

ऋषभ पंत को 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड' कहने वाले सुनील गावस्कर के कमेंट पर जहीर खान ने किया पलटवार, कहा - आप उसकी आजादी...
सुनील गावस्कर और ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत को सुनील गावस्कर ने कहा था स्टुपिड

जहीर खान ने अब दिया जवाब

लखनऊ के कप्तान बन चुके हैं ऋषभ पंत

Rishabh Pant Stupid : भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऋषभ पंत कई बार गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर टेस्ट क्रिकेट में आउट हुए तो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनको जमकर लताड़ा था. गावस्कर ने उनके अजीबो-गरीब शॉट खेलकर आउट होने पर स्टुपिड, स्टुपिड और स्टुपिड कहा था. उनका यही बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. जिस पर अब लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटोर की भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने पंत का सपोर्ट करते हुए बड़ा बयान दिया. 


जहीर खान ने क्या कहा ?


दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने हाल ही में ऋषभ पंत को अपने टीम का कप्तान बनाया. जिसके मेंटोर जहीर खान हैं. जहीर ने अब सुनील गावस्कर द्वारा पंत के ऊपर किए गए कमेंट पर क्रिकबज से बातचीत में कहा, 

जब भी बल्लेबाजी की बात आती है तो सिर्फ ऋषभ पंत ही नहीं बल्कि उस टीम के हर बल्लेबाज को आजादी मिलनी चाहिए.  मैं उनके खेलने के नेचर का समर्थन करूंगा. हर किसी ने अपने-अपने खेल को अलग-अलग स्तरों पर काफी समय तक खेला है, इसलिए वे जानते हैं कि खेल कैसे आगे बढ़ाया जाता है. 


जहीर खान ने आगे कहा, 

मेरे यही मानना है कि खेल मैदान में खेला जाता है. उस मूमेंट पर आप जो भी फैसला ले रहे हैं, बस उसमें कन्फ्यूजन नहीं होनी चाहिए. खिलाड़ी को काफी सिंपल तरीके से अपने फैसले लेने आना चाहिए. जिसमें टीम का गोल भी समाहित होना चाहिए. क्योंकि ये एक टीम गेम है और आप एक टीम के रूप में जीत रहे हैं और टीम के रूप में ही हारते हैं. इसलिए आपको बस वही करना चाहिए, जो उस मूमेंट में टीम के लिए सही हो. यही आजादी सबको मिलनी चाहिए.


बता दें कि टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऋषभ पंत कई बार स्कूप और रिवर्स स्कूप मारने के चलते आउट हुए. जिससे सुनील गावस्कर उन पर भड़क उठे थे और उन्होंने एक बार पंत के आउट होने पर कहा था कि स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड...आपने अपना विकेट फेंक दिया है. टीम अभी संकट की स्थिति में है. माफ़ करिएगा ये आपका नैचरल गेम नहीं बल्कि एक मूर्खतापूर्ण शॉट है.  

ये भी पढ़ें :-