' रोहित शर्मा भी विराट कोहली जितनी उपलब्धि हासिल कर सकते थे, मगर ...', आर अश्विन का टीम इंडिया के दोनों दिग्‍गजों के संन्‍यास पर बड़ा बयान

' रोहित शर्मा भी विराट कोहली जितनी उपलब्धि हासिल कर सकते थे, मगर ...',  आर अश्विन का टीम इंडिया के दोनों दिग्‍गजों के संन्‍यास पर बड़ा बयान
आर अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्‍ट से संन्‍यास ले लिया है.

आर अश्विन ने कोहली और रोहित की तरफ की.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों के संन्यास के बारे में बात की. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा- 

जितना विराट कोहली का हुआ, उतना रोहित शर्मा का भी हो सकता था.

IPL 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स भारत लौटेंगे या नहीं, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने तोड़ी चुप्‍पी

 रोहित क्‍यों नहीं खेल पाए 100 टेस्ट? 

उन्होंने आगे कहा कि रोहित टखने की चोट के कारण अहम टेस्ट डेब्‍यू से चूक गए थे, जिसने ऐसा गैप बन  गया, जिसने उन्‍हें 100 टेस्ट मैच खेलने से रोक दिया. अश्विन के अनुसार कोहली और रोहित दोनों ही खेल में कुछ अनूठा लेकर आए. विराट अपनी बेजोड़ ऊर्जा और आक्रामकता के साथ और रोहित अपनी शांति और स्थिरता लेकर आए.दोनों अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में भारत के नए दौर में एंट्री करने के साथ ही उनकी कमी काफी खलेगी.

खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली और रोहित

कोहली ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जहां वह फॉर्म से जूझ रहे थे. पर्थ में यादगार शतक बनाने के बाद उन्‍होंने अपना टेस्‍ट सफर खत्‍म किया, लेकिन बाद के मैचों में अपनी लय बरकरार नहीं रख सके थे. दूसरी तरफ रोहित को भी इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक समय अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले रोहित विदेशी परिस्थितियों में अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर पाए.

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे थे. कुछ अच्‍छे प्रदर्शनों के बावजूद वह वापसी करने में असफल रहे थे. अश्विन ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैचों से बाहर रहने और संघर्ष करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में बीच सीरीज में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब जब भारत अपने तीन सबसे स‍ीनियर खिलाड़ी कोहली, रोहित और अश्विन के बिना एक नया वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप सायकिल शुरू करने की तैयारी कर रहा है तो फोकस अगली पीढ़ी पर चला गया है.