डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के लिए रात को ढाई बजे रोहित शर्मा ने बनाया था प्लान, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का बड़ा खुलासा

डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के लिए रात को ढाई बजे रोहित शर्मा ने बनाया था प्लान, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का बड़ा खुलासा
आईपीएल में एक मैच के दौरान रोहित शर्मा और पीयूष चावला

Highlights:

Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी पर पीयूष चावला ने खोला राज

Rohit Sharma : आईपीएल में 192 विकेट ले चुके हैं चावला

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2013 के करीब एक दशक बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. रोहित की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. जबकि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी कदम रखा था.इतना ही नहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में पांच बार टाइटल अपने नाम किया.अब रोहित शर्मा को लेकर मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला ने बड़ा राज खोला है.

 

पीयूष चावला ने क्या कहा ?

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारत के पूर्व चाइनामैन स्पिनर पीयूष चावला अभी तक आईपीएल खेलते हैं. उन्होंने 2023 सीजन के किस्से को याद करते हुए एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा,

 

मैंने रोहित के साथ काफी क्रिकेट खेला है. वह मेरे अच्छे दोस्त भी हैं और फील्ड के बाहर भी मेरी उनके साथ काफी बातचीत होती है. एक बार रोहित ने रात के ढाई बजे मुझे मैसेज किया और पूछा कि जाग रहे हो? उसने मुझे एक फील्ड का पेपर दिखाया और मुझे डेविड वॉर्नर को आउट करने का प्लान समझाया. उस समय भी वह यही सोच रहा था कि वह मुझसे कैसे बेस्ट निकलवा सकता है.

 


चावला ने आगे कहा,

 

एक कप्तान होता है और एक लीडर होता है. वह कप्तान नहीं बल्कि एक लीडर है. चाहे 2023 वनडे वर्ल्ड कप हो या फिर 2024 टी20 वर्ल्ड कप, जिस तरह से उसने अपनी बैटिंग का नजारा पेश किया है. उसने अगले बल्लेबाजों के लिए इसे आसान बना दिया है. वह एक सच्चा लीडर है और आपको पूरी छुट देता है.

 

IPL में 192 विकेट ले चुके हैं चावला 


साल 2008 में आईपीएल डेब्यू करने वाले पीयूष चावला की बात करें तो तमाम फ्रेंचाइजी के लिए वह खेल चुके हैं. साल 2024 सीजन में चावला ने मुंबई के लिए 11 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे. जबकि 192 आईपीएल मैचों में उनके नाम 192 विकेट दर्ज हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

'सचिन तेंदुलकर के नाम रिकॉर्ड होने में क्या गलत है', सुनील गावस्कर ने जो रूट का नाम लेकर इंग्लैंड के माइकल वॉन को जमकर सुनाई खरी-खोटी

टीम इंडिया में कौन होगा अगला विराट कोहली और रोहित शर्मा? पूर्व भारतीय स्पिनर ने इन दो खिलाड़ियों के बताए नाम

पाकिस्तान क्रिकेट का कबसे और क्यों शुरू हो गया था पतन? बाबर आजम का नाम लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बेबाक बयान