Pakistan Cricket : बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में और फजीहत तब हुई जब अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर कर दिया. इन सबके बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम जब शान मसूद की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरी तो फैंस को जीत की उम्मीद थी. लेकिन अपने घर में दोनों टेस्ट मैच में बांग्लादेश से हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट के पतन की चर्चा ने तूल पकड़ रखा है. जिस पर पाकिस्तान के ही पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने लगातार कप्तान बदलने को पाकिस्तान क्रिकेट के पतन का प्रमुख कारण बताया.
पाकिस्तान क्रिकेट का कबसे और क्यों शुरू हो गया था पतन? बाबर आजम का नाम लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बेबाक बयान
Pakistan Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट को जबसे अपने घर में बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज में हार मिली है, तबसे उसे जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

Shubham Pandey
अपडेट:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में आउट होने के बाद बाबर आजम