Virat Kohli-Rohit Sharma : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा अब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान मैदान में रेड बॉल से खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह भविष्य में टीम इंडिया में कौन ले सकता है, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. जिस पर भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने बड़ा बयान दिया.
रोहित और विराट कौन बनेगा ?
आईपीएल 2024 सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम से खेलने वाले पीयूष चावला ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लेने वाले दो खिलाड़ियों के नाम लेते हुए कहा,
मेरे ख्याल से शुभमन गिल जगह ले सकते हैं. क्योंकि उनकी तकनीक काफी मजबूत है और उसके दमपर ही आप बुरी फॉर्म से बाहर आ सकते हैं. कोई भी बल्लेबाज जो तकनीकी स्तर पर मजबूत है, वह ज्यादा समय तक आउट ऑफ़ फॉर्म नहीं रह सकता है. गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ में भी काबिलियत है. जब भी उसे मौका मिलेगा तो वह एक अलग तरह का खिलाड़ी बनकर सामने आएगा.
2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं रोहित और विराट
वहीं 35 साल के हो चुके विराट कोहली और 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा अब अधिक से अधिक भारत के लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा और कोहली के पास अब अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को एक और आईसीसी ट्रॉफी जिताने का बड़ा मौका है. जबकि साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद दोनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में शुभमन गिल भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं क्योंकि इसका संकेत उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान बनाए जाने के साथ ही मिल गया था.
ये भी पढ़ें :-