रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप रहने के बाद रणजी ट्रॉफी से हटे, नहीं खेलेंगे मुंबई का अगला मैच, बताई यह वजह

रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप रहने के बाद रणजी ट्रॉफी से हटे, नहीं खेलेंगे मुंबई का अगला मैच, बताई यह वजह
Mumbai's veteran batter Rohit Sharma in frame

Story Highlights:

रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी के वापसी मैच में कुल 31 रन बना सके.

मुंबई को जम्मू कश्मीर से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

शस्वी जायसवाल भी मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले राउंड में नहीं खेलेंगे. मुंबई के लिए एक मैच खेलने के बाद उन्होंने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे थे. जम्मू कश्मीर के खिलाफ पांचवें राउंड के मुकाबले में वे खेले लेकिन उनका बल्ला नहीं चला. वे कुल 31 रन इस मैच में बना सके. पहली पारी में तीन और दूसरी में 28 रन उनके बल्ले से आए. मुंबई को जम्मू कश्मीर से पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही मुंबई की टीम का अगला मुकाबला मेघालय के साथ 30 जनवरी से है. 

भारत और इंग्लैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होनी है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है. भारत का पहला मैच 20 तारीख को बांग्लादेश से है.

BCCI के फरमान के बाद रणजी खेलने उतरे रोहित-जायसवाल जैसे सितारे

 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के जोर देने के बाद रोहित समेत कई स्टार खिलाड़ी फिर से घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे थे. इनमें रोहित के अलावा जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी पांचवें राउंड के मैचों में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेले थे. इनमें से जडेजा और शुभमन को छोड़कर बाकी नाकाम रहे. बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 38 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट लिए थे. शुभमन पंजाब की ओर से खेले और कर्नाटक के खिलाफ शतक बनाया. विराट कोहली और मोहम्मद सिराज छठे राउंड के रणजी मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.