रोहित, अय्यर और जायसवाल के जाते ही मुंबई की धमाकेदार वापसी, शार्दुल ठाकुर की हैट्रिक से मेघालय को 86 पर किया ढेर

रोहित, अय्यर और जायसवाल के जाते ही मुंबई की धमाकेदार वापसी, शार्दुल ठाकुर की हैट्रिक से मेघालय को 86 पर किया ढेर
मुंबई की रणजी टीम

Story Highlights:

रणजी ट्रॉफी में 86 रन पर सिमटी मेघालय

मुंबई ने धमाकेदार की वापसी

शार्दुल ठाकुर ने चटकाई हैट्रिक

रणजी ट्रॉफी के अंतिम राउंड से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर मुंबई टीम से बाहर हो गए. जम्मू एंड कश्मीर के सामने ये तीनों खिलाड़ी बाले से कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. जिससे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई को पांच विकेट से हार मिली थी. लेकिन नॉकराउंड में जाने के लिए करो या मरो के मुकाबले में मुंबई ने तीन धाकड़ खिलाड़ियों के बाहर जाने के बाद फिर से दमदार वापसी कर ली है. मुंबई के लिए उनके धाकड़ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक लेकर मेघालय पर कहर बरपाया और उनकी टीम को 86 रन पर ही ढेर कर दिया.