Shardul Thakur Hat-Trick : टीम इंडिया के लॉर्ड शार्दूल ठाकुर का बवाल, मुंबई के लिए रणजी मैच में हैट्रिक लेकर विरोधी टीम पर कसा शिकंजा

Shardul Thakur Hat-Trick : टीम इंडिया के लॉर्ड शार्दूल ठाकुर का बवाल, मुंबई के लिए रणजी मैच में हैट्रिक लेकर विरोधी टीम पर कसा शिकंजा
रणजी मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर

Story Highlights:

शार्दुल ठाकुर ने किया कमाल

रणजी ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर ने चटकाई हैट्रिक

मुंबई की मेघालय के सामने दमदार शुरुआत

Shardul Thakur Hat-Trick :  रणजी ट्रॉफी के करो या मरो के मुकाबले में मुंबई के लिए खेलने वाले टीम इंडिया के लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी से बवाल कट दिया. मेघायल के खिलाफ मुंबई के बीकेसी मैदान पर आते ही शार्दुल ठाकुर ने कमाल किया और हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में मुंबई के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में जहांगीर खोत, उमेश कुलकर्णी, एएम इस्माइल और रॉयस्टन डायस भी हैट्रिक ले चुके हैं. 

शार्दुल ने पहले विकेट में झटका विकेट 


डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को अगर रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड में जगह बनानी है तो उसे मेघालय के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. इस कड़ी में मुंबई के लिए गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर ने पहले ओवर में मेघालय के निशान चक्रवर्ती को शून्य पर पवेलियन भेजा. जबकि अपने स्पेल का दूसरा और पारी का तीसरा ओवर फेंकने आए शार्दुल ने फिर हैट्रिक लेकर बवाल काट दिया. 

शार्दुल ने झटकी हैट्रिक 


पारी के तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने चौथी गेंद पर बी अनिरुद्ध(0), इसके बाद पांचवीं गेंद पर सुमित कुमार (0) और अंतिम गेंद पर जसकिरत (0) को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. इन तीन में से दो विकेट शार्दुल ठाकुर ने क्लीन बोल्ड के जरिए हासिल किए. जिससे मेघालय की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दो रन पर ही उसके छह विकेट गिर गए थे. अब मुंबई की टीम मेघालय की पहली पारी जल्द से जल्द समेटकर बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी. जिससे वह दमदार जीत दर्ज करके नॉकआउट में जगह बना सकती है. 

पिछले मैच में शार्दुल ने ठोका था शतक 


वहीं शार्दुल ठाकुर की बात करें तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को किसी फ्रेंचाइजी ने शामिल नहीं किया था. लेकिन शार्दुल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पिछले मैच में जम्मू एंड कश्मीर के सामने बल्ले से शतक भी ठोका था. शार्दुल का ऑलराउंड प्रदर्शन देखते हुए उन्हें भविष्य में कोई भी आईपीएल टीम अपने खेमे में शामिल कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: