भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को मुंबई के एक जिम में पूर्व नेशनल सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए. इंग्लैंड में कम अनुभव वाली टेस्ट टीम की सफलता के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में भी युवाओं को तरजीह देने के मांग के बीच रोहित ने लगभग दो महीने के ब्रेक के बाद वापसी के लिए तैयार हैं.

नायर के साथ ट्रेनिंग का क्रिकेटर्स को मिला है फायदा
बता दें कि, जिन लोगों ने भी नायर के साथ पर्सनली काम किया है, उनके खेल में आए पॉजिटिव बदलाव दिखे हैं और इसमें राहुल भी शामिल हैं. राहुल ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले उनके साथ काम किया था और उन्होंने इस दौरे पर 532 रन बनाए थे. वनडे में में 32 शतक जड़ने वाले रोहित की तस्वीर इस बात का संकेत है कि उन्होंने अभी तक हार नहीं मानी है और वह 2027 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में खेलने की इच्छा रखते हैं. इस विश्व कप के शुरू होने में हालांकि अभी 26 महीने का समय है.
मौजूदा राष्ट्रीय चयन समिति यह सुनिश्चित करना चाहती है कि 50 ओवर के फॉर्मेट के लिए एक बैलेंस टीम तैयार की जाए जिसमें ऐसे खिलाड़ी हों जो अगले दो साल तक उपलब्ध रहें. भारतीय टीम प्रबंधन में एक सोच यह भी है कि रोहित को विदाई सीरीज की पेशकश की जानी चाहिए और यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो सकती है.
Asia Cup 2025: कौन है होस्ट? कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा? यहां जानें फॉर्मेट और बाकी सभी जानकारी