Rohit-Virat Ranji Trophy : ऑस्ट्रेलियाई दौरे में टेस्ट सीरीज हार के बाद भारतीय क्रिकेट में उथल-पुथल का दौर जारी है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के साथ रिव्यू मीटिंग के बाद अब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए 10 पॉइंट्स की गाइडलाइन जारी की है. जिसमें प्रमुख रूप से खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया गया और विदेशी दौरे पर टीम के साथ ही रहने पर सख्ती की गई है. अब सवाल ये उठता है कि 10 पॉइंट्स की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी भारत के घरेलू क्रिकेट में 23 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग में खेलेंगे या नहीं. अगर वो नहीं खेलते हैं तो किसको उन्हें जवाब देना होगा.
शुभमन गिल, ऋषभ पंत और कृष्णा खेलेंगे रणजी
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे लेग की शुरुआत 23 जनवरी से होनी है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने वाले शुभमन गिल, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों ने जहां अपने-अपने राज्य से खेलने की हामी भर दी है. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को लेकर अभी तक उनके राज्य के बोर्ड इंतजार में बैठे हुए हैं.
रोहित शर्मा का अभ्यास जारी
रोहित शर्मा को हाल ही में मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते देखा गया था. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 23 जनवरी से जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेल सकते हैं. लेकिन अभी तक रोहित की तरफ से कुछ भी क्लीयर नहीं हुआ है. बीसीसीआई की गाइडलाइन 16 जनवरी को आने के बाद अब रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ब्रेक के दौरान रणजी खेलते हैं या नहीं इस पर भी नजरें होंगी.
विराट कोहली ने नहीं दिया जवाब
दिल्ली की रणजी टीम का ऐलान शुक्रवार यानी 17 जनवरी को होना है. दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने को लेकर ऋषभ पंत ने हामी भर दी है. लेकिन विराट कोहली को लेकर अभी तक दिल्ली के क्रिकेट बोर्ड को कोई जानकारी नहीं मिली है. कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर काफी खामोश रहा और एक शतक सहित वह पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन ही बना सके. ऐसे में कोहली अगर घरेलू क्रिकेट खेलते तो उनके फॉर्म भी वापस आ सकती है.
केएल राहुल भी हैं बाहर
केएल राहुल के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने के बाद माना जा रहा था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनको इंग्लैंड के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज में रेस्ट दिया जाएगा. लेकिन बाद में रिपोर्ट सामने आई कि उनको मैच प्रैक्टिस के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन राहुल ने भी 23 जनवरी से कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
रोहित, कोहली और राहुल को किसे देना होगा जवाब ?
बीसीसीआई ने गाइडलाइन के जरिए बताया कि भारतीय खिलाड़ियों को डोमेस्टिक मैचों में हिस्सा लेना होगा. टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए अब इसे जरूरी कर दिया गया है. बोर्ड इसके जरिए ये चाहता है कि सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच कनेक्शन बने और एक अच्छा वातावरण तैयार हो. वहीं जो भी खिलाड़ी डोमेस्टिक खेलेगा उसे अपनी फिटनेस बरकरार रखनी होगी. अगर कोई खिलाड़ी डोमेस्टिक में हिस्सा नहीं ले पाता है तो उसे बोर्ड को इसकी जानकारी देनी होगी. वहीं चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमिटी से इसकी परमिशन लेनी होगी.
ये भी पढ़ें: