Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025: चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 23 साल की गेंदबाज पर की पैसों की बारिश, जानें RCB का पूरा स्‍क्‍वॉड

Royal Challengers Bengaluru, WPL 2025: चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 23 साल की गेंदबाज पर की पैसों की बारिश, जानें RCB का पूरा स्‍क्‍वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Story Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मौजूदा चैंपियन हैं.

आरसीबी ने ऑक्‍शन में चार खिलाड़ी खरीदे.

आरसीबी की सबसे बड़ी खरीददारी 1.20 करोड़ की रही.

मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को बेंगलुरु में हुई विमेंस प्रीमियर लीग मिनी ऑक्‍शन के दौरान टीम में चार नए खिलाड़ी शामिल किए गए. आरसीबी ने उत्तराखंड की स्‍टार लेग स्पिनर प्रेमा रावत पर पैसों की बारिश की. 23 साल की गेंदबाज को फ्रेंचाइज ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा. रावत के अलावा बेंगलुरु  जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट और जगरवी पवार को भी खरीदा.

आरसीबी ने मारी बाजी

रावत की प्रेस प्राइस 10 लाख रुपये थी. उनके लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने भी बोली लगाई थी. दिल्‍ली ने उनकी बोली को एक करोड़ के पार पहुंचा दिया था. हालांकि आरसीबी बाजी मारने में सफल रही. प्रेमा रावत की बात करें तो उन्‍होंने उत्‍तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मसूरी थंडर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्‍होंने तीन मैचों में चार विकेट लिए थे. 

ऑक्‍शन में आरसीबी की खरीददारी


प्रेमा रावत- 1.20 करोड़
जोशीथा वीजे - 10 लाख
राघवी बिस्ट - 10 लाख
जगरवी पवार - 10 लाख

ये भी पढ़ें