ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले भारतीय बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका शतक, 21 महीने का सूखा किया समाप्त

ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले भारतीय बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका शतक, 21 महीने का सूखा किया समाप्त
ऋतुराज गायकवाड़

Story Highlights:

Ruturaj Gaikwad Century : ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका शतक

Ruturaj Gaikwad Century : गायकवाड़ के शतक से महाराष्ट्र का पलटवार

Ruturaj Gaikwad Century : टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टेस्ट टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में शामिल ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक ठोका. गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए मुंबई के सामने 87 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सातवां शतक ठोका. जिससे महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 126 पर ढेर होने के बाद मुंबई के बनाए गए 441 रनों के सामने दूसरी पारी में मजबूत वापसी की है. 

ऋतुराज गायकवाड़ बनेंगे इंडिया-ए के कप्तान 


वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो इससे पहले दलीप ट्रॉफी में उनका बल्ला खामोश रहा था. जबकि पिछले 21 महीनों से वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक नहीं ठोक सके थे. गायकवाड़ ने अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले शतक ठोककर टीम इंडिया में जगह बनाने का मजबूत दावा पेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गायकवाड़ इंडिया-ए के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कप्तान बनकर जा सकते हैं. इंडिया -ए को ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के सामने दो चार दिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसक आगाज 31 अक्टूबर से होगा जबकि दो मैचों के बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया और इंडिया-ए के बीच अभ्यास मैच भी खेला जा सकता है. बीसीसीआई जल्द ही इंडिया-ए टीम का ऐलान कर सकती है.