न्यूजीलैंड ने भारत को तीन टेस्स्ट मैचों की सीरीज में बेंगलुरु, पुणे के बाद मुंबई में भी हरा दिया. भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने घर में पहली बार तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई. रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इस शर्मनाक हार से निराश है. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस हार से दुखी हैं. उन्होंने पूरी टीम को भी लताड़ा. सचिन ने इस बीच शुभमन गिल और ऋषभ पंत की तारीफ की.
ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई थी. जबकि शुभमन गिल ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे. गिल के 90 रन और पंत की 60 रन की पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में 263 रन बनाए और 28 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला. जिसके जवाब में भारत ने एक समय अपने पांच विकेट 29 रन पर गंवा दिए थे, मगर फिर पंत ने फिफ्टी ठोककर जीत की उम्मीद जगाई.
हालांकि एजाज पटेल ने उनकी पारी को 64 रन पर रोककर भारत की उम्मीद भी खत्म कर दी और भारत को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम की हार पर भड़कते हुए सचिन तेंदलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा-
घर पर 3-0 से मिली हार को स्वीकार करना मुश्किल है और इसके लिए आत्मनिरीक्षण की जरूरत है. क्या ये तैयारी की कमी थी, क्या ये खराब शॉट चयन था या मैच अभ्यास की कमी थी?
सचिन ने गिल की तारीफ करते हुए लिखा-
शुभमन गिल ने पहली पारी में लचीलापन दिखाया और ऋषभ पंत दोनों पारियों में शानदार रहे. उनके फुटवर्क ने चुनौतीपूर्ण सतह को पूरी तरह से अलग बना दिया. वो बस शानदार थे.
सचिन ने न्यूजीलैंड टीम की भी तारीफ की और कहा-
न्यूजीलैंड को पूरी में लगातार प्रदर्शन के लिए पूरा क्रेडिट जाता है. भारत में 3-0 से जीतना सबसे अच्छा परिणाम है.
ये भी पढ़ें: