IND vs AUS : इंडिया-ए के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले साई सुदर्शन का बल्ला आईपीएल रिटेंशन के बाद जमकर गरजा. सुदर्शन को शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने 8.5 करोड़ की रकम से रिटेन किया. सुदर्शन ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए के सामने दूसरी पारी में मैदान में आते ही दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. साई ने 200 गेंद में 103 रन की पारी खेली. जिससे इंडिया-ए ने मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को चार दिवसीय टेस्ट मैच के तीसरे दिन 225 रनों का टारगेट दिया है. अब इंडिया-ए के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्दी समेट जीत दिलाना चाहेंगे.
साई सुदर्शन और पडिक्कल का गरजा बल्ला
आईपीएल 2025 रिटेंशन के दौरान गुजरात की टीम ने साई सुदर्शन जैसे धाकड़ बल्लेबाज को अपनी टीम में बनाए रखा. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहला टेस्ट खेलने वाले साई ने मैदान में दूसरे दिन के अंत तक 96 रन की नाबाद पारी खेली. तीसरे दिन मैदान में आते ही उन्होंने चार रन और बनाकर शतक पूरा किया. जबकि 200 गेंदों में 9 चौके से 103 रन की पारी खेली. सुदर्शन के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 199 गेंदों में छह चौके से 88 रन बनाए. जिससे इंडिया-ए की टीम ने दूसरी पारी में 312 रन का टोटल बनाया और ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है.
195 पर पहली पारी में सिमट गई थी ऑस्ट्रेलिया
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इंडिया-ए की टीम सिर्फ 107 रन पर ही सिमट गई थी. लेकिन इसके बाद मुकेश कुमार ने इंडिया की वापसी करवाई और छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया. मुकेश के छह विकेटों के चलते ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम भी पहली पारी में 195 पर सिमट गई थी . अब ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करनी हो तो 225 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.
ये भी पढ़ें :-