वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ का कहर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी जारी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक बार फिर सैम कोंस्टस और उस्मान ख्वाजा का शिकार कर लिया. ब्रिजटाउन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पैट कमिंस की टीम ने 92 रन पर अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए है. ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन की बढ़त हासिल कर ली.ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर क्रीज पर टिके हुए हैं.
कोंस्टस फिर जोसेफ का बने शिकार
दूसरी पारी में अल्जारी जोसेफ ने उस्मान ख्वाजा के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. ख्वाजा को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया.वह 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पहली पारी में शमार जोसेफ ने ख्वाजा को 47 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे शे होप के हाथों कैच आउट कराया था. यंग ओपनर सैम कोंस्टस भी दूसरी पारी में शमार जोसेफ की गेंद पर पांच रन बनाकर बोल्ड हो गए. पहली पारी में वह इसी गेंदबाज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे. जॉश इंग्लिस को सील्स ने 12 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. पहली पारी में उन्होंने इंग्लिश को होप के हाथों कैच आउट कराया था. ऑस्ट्रेलिया को दिन का चौथा झटका कैमरन ग्रीन के रूप में लगा. वह भी महज 15 रन ही बना पाए.
कप्तान और होप के बीच पार्टनरशिप
इससे पहले वेस्टइंडीज ने 57/4 से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की. ब्रेंडन क्रिंग के रूप में कैरेबियाई टीम को दिन का पहला झटका लगा; इसके बाद कप्तान रोस्टन चेस और शे होप के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई.जिससे विंडीज टीम का स्कोर 139 रन तक पहुंचा. चेस 44 रन बनाकर आउट हुए,जिससे कैरेबियाई पारी लड़खड़ा गई.होप भी 48 रन पर आउट हो गए. अल्जारी जोसेफ ने नॉटआउट 23 रन बनाकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त दिला दी.