CSK मे शामिल होने के बाद संजू सैमसन ने धोनी की टीम को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - अब चैंपियन जैसा...

CSK मे शामिल होने के बाद संजू सैमसन ने धोनी की टीम को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - अब चैंपियन जैसा...
संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन चेन्नई से खेलते नजर आएंगे

संजू सैमसन ने कहा कि अब चैंपियन जैसा एहसास हो रहा है

आईपीएल 2026 सीजन के लिए होने वाले सभी ट्रेड में सबसे बड़ा ट्रेड संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के बीच रहा. संजू जब चेन्नई के लिए जुड़े तो जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स की टीम में चले गए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद संजू सैमसन ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अब चैंपियन जैसा फ़ील हो रहा है.

मैं कबसे इस दिन का इंतज़ार कर रहा था और बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं येलो जर्सी पहनने जा रहा हूं. जैसा कि मैंने कहा, मैं हमेशा गहरे रंगों में ही रहता हूं. जैसे काला, नीला, भूरा, लेकिन मुझे लगता है कि पीली जर्सी पहनना वाकई एक शानदार एहसास है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि CSK की येलो जर्सी पहनने के बाद मुझे कैसा लगेगा. इस जर्सी को पहनकर एक चैंपियन जैसा महसूस हुआ.

संजू सैमसन किस-किस टीम के लिए खेल चुके हैं ?

संजू सैमसन की बात करें तो साल 2013 से वह लगातार आईपीएल खेल रहे हैं और अभी तक सिर्फ दो फ्रेंचाइज से ही टूर्नामेंट खेले हैं. संजू साल 2016 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. जबकि इसके बाद साल 2018 से लेकर साल 2025 तक वह राजस्थान की टीम में रहे. संजू अब पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए नजर आएंगे.

संजू सैमसन का आईपीएल करियर

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे लेकिन इसके बावजूद उनको टीम ने ट्रेड कर दिया. संजू सैमसन अभी तक आईपीएल में 177 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 4704 रन दर्ज हैं. संजू अब धोनी की जगह विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं. जबकि धोनी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-