प्रिटोरियस और रिवाल्डो के शतकों से जीती साउथ अफ्रीका, इंडिया को अंतिम वनडे में 73 रन से धोया

प्रिटोरियस और रिवाल्डो के शतकों से जीती साउथ अफ्रीका, इंडिया को अंतिम वनडे में 73 रन से धोया
साउथ अफ्रीका ए के खिलाड़ी

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ए ने इंडिया ए को 73 रन से दी मात

इंडिया ए ने जीती वनडे सीरीज

साउथ अफ्रीका टीम जहां भारत दौरे पर है. वहीं साउथ अफ्रीका ए ने भी भारत दौरे पर इंडिया ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका ए के लिए सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने शतक ठोके. जिससे साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 325 रन बनाए और इंडिया ए की टीम 252 रन ही बना सकी तो उसे 73 रन से हार झेलनी पड़ी. लेकिन इंडिया ए ने पहले दो वनडे जीतने के साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

इंडिया ए की टीम कितने रन से हारी ?

राजकोट के मैदान में 326 रन का चेज करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत सही नहीं रही. 82 रन के स्कोर तक उसके चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद इशान किशन ने 67 गेंद में 53 रन की पारी खेली जबकि 66 गेंद में आठ चौके से 66 रन बनाए. जिससे 49.1 ओवर में इंडिया ए की टीम 252 रन ही बना सकी और 73 रन से उसे हार का सामना करना पड़ा. इंडिया ए के लिए सबसे अधिक 66 रन आयुष ने बनाए तो साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट नकबायोमज़ी पीटर ने झटके.

ये भी पढ़ें :- 

हार्दिक पंड्या-बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेलेंगे या नहीं? जानें अपडेट

कौन है रणजी की नई रन मशीन? टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट जारी