संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेडन शतक ठोकते ही मिली कप्‍तानी, दो मैचों में संभालेंगे टीम की कमान

 संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेडन शतक ठोकते ही मिली कप्‍तानी, दो मैचों में संभालेंगे टीम की कमान
संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी में केरल की कप्‍तानी करेंगे

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन ने ठोका शतक

अब केरल रणजी टीम के बने कप्‍तान

शुरुआती 2 मैचों में करेंगे कप्‍तानी

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बीते दिनों ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक ठोका था. उन्‍होंने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका था, जिसके बाद वो काफी इमोशनल हो गए थे. उन्‍होंने 114 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली थी. सैमसन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.


सैमसन को साल 2023 खत्‍म होते-होते एक और खुशखबरी मिली. वो रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में केरल की कप्‍तानी करेंगे. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार सैमसन को कप्‍तान बनाया गया तो रोहन कुन्नूमल उपकप्‍तान होंगे.
 

टीम में तीन नए चेहरे

चयनकर्ताओं ने केरल की टीम में तीन नए चेहरों को भी मौका दिया है. कृष्‍णा प्रसाद, आनंद कृष्‍णन और विकेटकीपर विष्‍णु राज के रूप में नए चेहरों को मौका दिया गया. वहीं मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज विष्‍णु विनोद की वापसी की वापसी  हुई है. अनुभवी खिलाड़ी जलज सक्‍सेना और श्रेयस गोपाल को स्‍क्‍वॉड में पेशेवर के रूप में शामिल किया गया है. 

यूपी के खिलाफ पहला मुकाबला

वहीं स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर सिजोमन जोसेफ को बाहर कर दिया गया है. केरल का पहला मुकाबला 5 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश के खिलाफ है. इसके बाद टीम 12 जनवरी को असम  के खिलाफ खेलेगी. केरल क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ सेलेक्‍टर पी प्रशांत का कहना है कि उनकी कोशिश बैलेंस टीम चुनने की थी. दुर्भाग्‍य से जोसेफ चोट से उभर नहीं पाए हैं और वो चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं है. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: विराट कोहली ने खुद को खतरे में डाल साउथ अफ्रीका में क्‍यों की अजीब प्रैक्टिस?

IND vs SA: वर्ल्ड कप हार के बाद द. अफ्रीका में कैसा है सीनियर खिलाड़ियों का मिजाज? राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा हाल, कहा- जब हम बच्चे थे...

AUS के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- टीम ने मैच से पहले बनाया था स्पेशल प्लान, स्टाफ के कहने पर अंत में मैंने किया ऐसा