सेलेक्शन कमिटी को भी सोचना होगा...श्रेयस अय्यर पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, इन दो खिलाड़ियों को भी घेरा

सेलेक्शन कमिटी को भी सोचना होगा...श्रेयस अय्यर पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, इन दो खिलाड़ियों को भी घेरा
श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

अय्यर के समर्थन में उतरे गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि अफ्रीकी जमीन पर सभी ने खराब प्रदर्शन किया

अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहे थे

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जब शॉर्ट गेंदों को लेकर पूछा गया तो बल्लेबाज भड़क गया था. अय्यर ने इसके बाद अपने बल्ले से करारा जवाब दिया और तीन अर्धशतक ठोके. 66.25 की औसत के साथ अय्यर ने 11 मैचों में कुल 530 रन ठोके. अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से नंबर 4 कंफ्यूजन को तो दूर कर दिया था. लेकिन लंबे फॉर्मेट में वो अभी भी संघर्ष कर रहे हैं.

हाल ही में साउथ अफ्रीका में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अय्यर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले इस सीरीज में अय्यर ने 50 गेंद पर 31 रन बनाए और फिर 6 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल के शतक के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस मैच में 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और रोहित की टीम को एक पारी और 32 रन से हार मिली.

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अय्यर ने 13.67 की औसत से 41 रन बनाए थे. अय्यर हालांकि संघर्ष करते नजर आए लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर का समर्थन मिला है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज के लिए अफ्रीकी सीरीज ठीक ठाक रही.

 

केपटाउन में भी फ्लॉप रहे थे अय्यर


साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भले ही भारतीय टीम को जीत मिली हो लेकिन अय्यर इस दौरान भी फ्लॉप रहे थे. रोहित शर्मा एंड कंपनी की टीम दूसरा टेस्ट जीतने में कामयाब रही जिससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गई. अय्यर इस दौरान डक आउट हो गए. हालांकि दूसरी पारी में अय्यर ने ही टीम को छक्का जड़ टीम को जीत दिला दी. सेना देशों के खिलाफ अय्यर ने 15,19, 31, 6, 0 और 4 रन बनाए हैं. अय्यर की औसत टेस्ट में 40 से कम है.

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच ने लगाई अजीबो गरीब इंस्टाग्राम स्टोरी, फैंस के बीच फिर उठी रोहित- पंड्या की डिबेट

PAK vs AUS: मोहम्मद रिजवान की अजीब हरकत, मैक्ग्रा के परिवार के सदस्य से नहीं मिलाया हाथ, VIDEO