CPL : शे हॉप अपने ही पैर पर मार बैठे कुल्हाड़ी, क्रिकेट में ऐसे कौन आउट होता है भला! जिसने देखा पकड़ लिया माथा, Video वायरल

CPL : शे हॉप अपने ही पैर पर मार बैठे कुल्हाड़ी, क्रिकेट में ऐसे कौन आउट होता है भला! जिसने देखा पकड़ लिया माथा, Video वायरल
हिटविकेट होने के दौरान शाई हॉप

Story Highlights:

शाई हॉप अपनी गलती से हुए आउट

एलेक्स हेल्स और मुनरो ने नाइट राइडर्स को दिलाई जीत

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 सीजन में गजब हो गया. वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाजों में शुमार शे हॉप रिवर्स शॉट लगाने के लिए इतने व्याकुल हो गए कि गेंद से बल्ले को मारने की बजाए अपना बैट ही स्टंप्स पर मार बैठे. जिसके चलते वह वाइड गेंद पर आउट होकर पवेलियन गए तो उनके इस तरह के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

एलेक्स हेल्स और मुनरो का गरजा बल्ला

वहीं मैच की बात करें तो गयाना की टीम से सबसे अधिक 39 रन शे हॉप ही बना सके. जबकि उनके अलावा 25 रन क्वेंटिन सैम्पसन ने भी बनाए. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 163 रन बनाए और नाइट राइडर्स के लिए तीन विकेट अकील होसैन ने झटके. इसके जवाब में नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 43 गेंद में तीन चौके और सात छक्के से 74 रन की पारी खेली. जबकि कॉलिन मुनरो ने 30 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से 52 रन बनाए. जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने 17.2 ओवर में ही चार विकेट नुकसान पर 169 रन बनाकर छह विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़े :- 

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद आकाशदीप क्यों नहीं खेल रहे दलीप ट्रॉफी? खुद वजह बताते हुए कहा - लगातार छह महीन से मैं...

'धोनी ने क्या फोन उठाया ?' माही भाई के टीम इंडिया के मेंटोर बनने वाली बात मनोज तिवारी ने लिये मजे, जानिये क्यों कहा ऐसा ?