ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) के दौरान विल सदरलैंड की कप्तानी वाली मेलबर्न रेनेगेड्स साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज़ शम्सी के कहर के सामने टिक नहीं सकी. शम्सी की घातक स्पिन गेंदबाज़ी के चलते मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम महज 99 रन पर ढेर हो गई और 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. शम्सी ने 3.5 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर चार विकेट झटके और मेलबर्न को संभलने का मौका नहीं दिया. इसके जवाब में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने 11.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए और आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की.
पूरी टीम 16.5 ओवर में 99 रन पर सिमट गई. तबरेज़ शम्सी ने 3.5 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि जेरिस वाडिया और लॉयड पोप ने दो-दो विकेट झटके.
आसानी से जीती ऐडिलेड
100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऐडिलेड की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए, लेकिन वह जल्द आउट हो गए. कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 22 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली. इसके अलावा क्रिस लिन ने 25 गेंदों में तीन चौकों के साथ नाबाद 27 रन बनाए.
इस तरह ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने 11.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और आठ विकेट से जीत दर्ज की. ऐडिलेड ने अपने 10वें मैच में चौथी जीत दर्ज की, जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स को इस सीज़न की सातवीं हार का सामना करना पड़ा.

