यूपी का बल्लेबाज पिच पर आया, 123 गेंदें खेलीं, 270 रन जड़े और चल दिया, 9 गेंदबाजों को निशाना बनाकर चौकों-छक्कों का लगाया मेला

यूपी का बल्लेबाज पिच पर आया, 123 गेंदें खेलीं, 270 रन जड़े और चल दिया, 9 गेंदबाजों को निशाना बनाकर चौकों-छक्कों का लगाया मेला
शांतनु सिंह ने ठोका दोहरा शतक

Story Highlights:

शांतनु सिंह का विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कोहराम

शांतनु ने 123 गेंदों में ठोक डाले 270 रन

उन्‍होंने 29 चौके और 13 छक्‍के लगाए.

उत्‍तर प्रदेश के ओपनर शांतनु सिंह ने बल्‍ले से गर्दा उड़ा दिया. उन्‍होंने 123 गेंदों पर 270 रन ठोककर हाहाकार मचा दिया है. शांतनु ने अपनी तूफानी पारी में 9 गेंदबाजों को निशाना बनाया. उन्‍होंने 9 गेंदबाजों पर चौके छक्‍कों की बारिश कर दी. विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मुकाबले में उत्‍तर प्रदेश और मणिपुर की टीम ग्‍वालियर के मैदान पर आमने सामने है. जहां पहले बैटिंग करते हुए यूपी ने  ओपनर शांतनु के दोहरे शतक के दम पर सात विकेट पर 599 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. इसके बाद यूपी के गेंदबाजों ने मणिपुर की पहली पारी को 27.1 ओवर में 74 रन पर समेट दिया. फॉलोऑन खेलने उतरी मणिपुर की दूसरी पारी को भी यूपी ने 33.2 ओवर में 98 रन पर ऑलआउट कर दिया. 

यूपी के लिए शांतनु के अलावा कुशाल यादव ने 64 गेंदों पर नॉटआउट 100 रन बनाए. शांतनु की बैटिंग की बात करें तो उन्‍होंने स्‍टेडियम के हर कोने में चौके छक्‍के लगाए. उन्‍होंने  219.51 की स्‍ट्राइक रेट से 270 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने 29 चौके और 13 छक्‍के लगाए. शांतनु के तूफान को रोकने के लिए मणिपुर के 9 गेंदबाजों ने कोशिश की, मगर शांतनु ने हर एक गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दी.

तिहरे शतक से चूके शांतनु

हालांकि शांतनु अपनी इस पारी को तिहरे शतक में नहीं बदल पाए. 42.4 ओवर में रमेश की गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे. पवेलियन लौटने से पहले उन्‍होंने यूपी को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. उनके आउट होने के बाद कुसाल ने जिम्‍मेदारी संभाली. उन्‍होंने 64 गेंदों पर नॉटआउट सेंचुरी लगाई. इस दौरान उन्‍होंने 15 चौके और दो छक्‍के लगाए. उनके अलावा कप्‍तान और विकेटकीपर बल्‍लेबाज युवराज ने 47 गेंदों में 71 रन बनाए.श्‍लोक दिनेश शर्मा ने 51 गेंदों में 45 रन  और प्रिंस ने 37 गेंदों में 43 रन बनाए. मणिपुर के लिए दोनों पारियों में सबसे ज्‍यादा रन लकी ने बनाए. पली पारी में उन्‍होंने 36 रन और दूसरी पारी में 42 रन बनाए. यूपी के आदित्‍य सिंह ने फाइफर समेत कुल छह विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें