बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर बने कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने रेड बॉल मैच में संभालेंगे भारत की कमान, राहुल और सिराज को भी मिली जगह

बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर बने कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने रेड बॉल मैच में संभालेंगे भारत की कमान, राहुल और सिराज को भी मिली जगह
श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

इंडिया ए की टीम का हुआ ऐलान

इंडिया ए की टीम के कप्तान बने श्रेयस अय्यर

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां एशिया कप 2025 की तैयारी में व्यस्त है, इसी बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान चुना है. उनके कप्तानी में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे टेस्ट टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के ए टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें रेड बॉल से दो चारदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है. ऐसे में अय्यर को रेड बॉल वाली टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है.

केएल राहुल और सिराज भी हिस्सा

टेस्ट टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और धांसू तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भे इंडिया ए के लिए रेड बॉल गेम खेलेंगे. ये दोनों खिलाड़ी पहले नहीं बल्कि दूसरे चारदिसीय मैच के लिए इंडिया ए की टीम से जुड़ेंगे और इनके आने अपर दो खिलाड़ियों को इंडिया ए की टीम से रिलीज कर दिया जाएगा. वहीं रुतुराज गायकवाड़, दानिश मालेवार, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी इंडिया ए की रेड बॉल वाली टीम में जगह नहीं बना सके. 

अश्विन के उत्तराधिकारी माने जा रहे खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल, उड़ाई फिफ्टी, टीम इंडिया में खेलने पर कहा- पिछले 6 महीनों में...

Asia Cup 2025: 'अगर संजू सैमसन को चुन लिया है तो फिर...', सुनील गावस्कर ने सेलेक्शन पर टीम मैनेजमेंट को चेताया