Mohammed Siraj : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जमकर गेंदबाजी की और पांच टेस्ट मैचों में कुल 157.1 ओवर फेंके. इसके बाद सिराज को जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली वनडे टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो उन्होंने रेस्ट लेने के बजाए फिर से मैदान में वापसी करने का बड़ा कदम उठाया. सिराज ने 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग में खेलने का फैसला किया और इसके लिए मैदान में अभ्यास शुरू कर दिया है. इसका वीडियो हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी किया है.
हैदराबाद की टीम से खेलेंगे सिराज
सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दौरे में इतनी अधिक सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने मेहनत करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. करीब 157 ओवर फेंकने वाले सिराज अब रणजी ट्रॉफी में रेड बॉल से फिर कहर बरपाना चाहेंगे. इसके लिए सिराज ने जिमखाना मैदान में जमकर गेंदबाजी का अभ्यास किया.
कोहली और राहुल बाहर
रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग में हैदराबाद का मुकाबला हिमाचल प्रदेश की टीम से है. सिराज के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा भी रणजी ट्रॉफी के मुकाबले अपने-अपने राज्य की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि विराट कोहली और केएल राहुल ने अनफिट होने के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. जबकि कोहली को लेकर अपडेट सामने आई है कि वह 30 जनवरी को होने वाले मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
सिराज का प्रदर्शन
30 साल के हो चुके मोहम्मद सिराज की बात करें तो 36 टेस्ट मैचों में उनके नाम 100 विकेट दर्ज हैं. जबकि 44 वनडे मैचों में वह भारत के लिए 71 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-