सिराज ने छत्तीसगढ़ पर बरपाया कहर, विकेटों का 'चौका' लगाकर हैदराबाद को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

सिराज ने छत्तीसगढ़ पर बरपाया कहर, विकेटों का 'चौका' लगाकर हैदराबाद को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ बनाम हैदराबाद मैच

मोहम्मद सिराज की कप्तानी में घातक गेंदबाज़ी

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीज़न के लीग स्टेज मुकाबले में टी20 टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कहर बरपा दिया. छत्तीसगढ़ के खिलाफ हैदराबाद की कप्तानी करते हुए सिराज ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. सिराज ने चार विकेट झटके, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ की टीम पहली पारी में सिर्फ 283 रन ही बना सकी. इसके जवाब में हैदराबाद ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन बना लिए.

T20 वर्ल्ड कप 2026 में शतक ठोकेंगे संजू सैमसन, सुरेश रैना ने क्यों कहा ऐसा?

मजबूत स्थिति में हैदराबाद


गेंदबाज़ी में हैदराबाद के कप्तान मोहम्मद सिराज सबसे सफल रहे. उन्होंने 17 ओवर के अपने स्पेल में 56 रन देकर चार विकेट चटकाए. उनके अलावा रक्षण रेड्डी ने भी दो विकेट अपने नाम किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को सलामी बल्लेबाज़ अमन राव और अभिरथ रेड्डी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाज़ पहले दिन के अंत तक नाबाद रहे और हैदराबाद ने 15 ओवर में 56 रन बिना विकेट गंवाए बना लिए. इस तरह हैदराबाद की टीम अभी पहली पारी के आधार पर 227 रन पीछे है. 

अभिषेक शर्मा को मैच की पहली गेंद पर आउट करके मैट हेनरी ने तोड़ी चुप्पी