Sourav Ganguly Interview: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि विराट ने खुद से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ी. उन पर टेस्ट कप्तानी छोड़ने का किसी ने दबाव नहीं बनाया. गांगुली ने साथ ही कहा कि जब कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सब हैरान थे. बीसीसीआई को तो इस फैसले की जानकारी तक नहीं थी और वह इसके लिए तैयार भी नहीं थी. साउथ अफ्रीका दौरे के बाद कोहली का कप्तानी छोड़ना उम्मीदों के विपरीत था. बीसीसीआई के प्रेसीडेंट रहे सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली भारत के अच्छे कप्तान थे. उन्होंने कहा कि रवि शास्त्री और कोहली ने इंग्लैंड में 2021 में टेस्ट सीरीज में बढ़िया तरीके से टीम का नेतृत्व किया. अगर आखिरी टेस्ट भी उसी समय हो गया होता तो भारत सीरीज जीत जाता.
हाल ही में डब्ल्यूटीसी फाइनल हारने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विराट को फिर से टेस्ट कप्तान बनाने की मांग की थी. इस बारे में गांगुली ने कहा, 'अब इस बारे में बोलने का कोई मतलब नहीं. जो टेस्ट कप्तान थे उन्होंने खुद से कप्तानी छोड़ी. आगे यह सब बोलने का मतलब नहीं है. उस समय टेस्ट कप्तान बनाना था और सेलेक्टर्स के पास रोहित शर्मा से अच्छा कोई विकल्प नहीं था.'
क्या था गांगुली-कोहली का विवाद
गांगुली और कोहली के बीच 2021 के आखिर और 2022 की शुरुआत में विवाद हुआ था. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टी20 के साथ ही वनडे का कप्तान बना दिया था. हालांकि टेस्ट की कप्तानी विराट के पास ही थी. मगर बाद में विराट ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था.
बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कहा गया था कि तत्कालीन प्रेसीडेंट गांगुली ने उनसे टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था. लेकिन कोहली का कहना था कि उन्हें किसी ने नहीं रोका. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम सेलेक्शन के दौरान टेस्ट टीम चुन ली गई. जब कॉल कटने वाला था तब उनसे कहा गया कि चयन समिति ने उन्हें वनडे कप्तान नहीं रखने का फैसला किया है. जब टी20 कप्तानी छोड़ने की जानकारी उन्होंने दी थी तब किसी ने उन्हें रोका नहीं. तब बीसीसीआई ने इसे प्रोग्रेसिव कदम बताया था.
इसके बाद तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कोहली पर किसी ने कप्तानी छोड़ने का दबाव नहीं डाला था. उनसे कहा गया था कि वे टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर फिर से विचार करें. मगर उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ दी. ऐसे में हमें टी20-वनडे के लिए नया कप्तान चुनना पड़ा.
ये भी पढ़ें
Team India Upcoming schedule: WC को मिलाकर इन 9 देशों के खिलाफ भारत को खेलनी है इस साल सीरीज, जानें कब कहां और किससे होगा मुकाबला
कोहली-पुजारा और रोहित: टीम इंडिया के बिग थ्री की बढ़ती उम्र और घटते रन, कौनसे खिलाड़ी लेंगे इनकी जगह?
India WTC 2023-25 Schedule: भारतीय टीम अब अगले 2 साल में कब, किससे खेलेगी टेस्ट सीरीज, जानिए पूरा कार्यक्रम