श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनातिलका पर लगे रेप के आरोप झूठे निकले हैं. क्रिकेट पर आरोप लगे थे कि उसने पिछले नवंबर ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के साथ रेप किया था. ये वही महिला थी जिससे क्रिकेटर डेटिंग ऐप के जरिए मिला था. सिडनी डॉनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज साराह हगेट ने 32 साल के क्रिकेटर पर अपना फैसला सुनाया. जज ने अपने फैसले में साफ कहा कि, जिस महिला ने क्रिकेटर पर रेप के आरोप लगाए थे उनके आरोप झूठे थे. वहीं क्रिकेटर को बर्बाद और उनके करियर को धुमिल करने के लिए ये खेल रचा गया था.
बता दें कि दनुष्का और महिला की मुलाकात एक बार में ड्रिंक्स के दौरान हुई थी. इसके बाद डाउनटाउन में दोनों ने एक साथ पिज्जा खाया और फिर फेरी पकड़कर क्रिकेटर महिला के घर चला गया. महिला ने क्रिकेटर पर मारपीट का भी आरोप लगाया था. ऐसे में दनुष्का पर पुलिस ने काफी सारे चार्जेस लगाए थे जिसे बाद में हटा दिए गए.
गुनातिलका ने श्रीलंका क्रिकेट के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं जिसमें 8 टेस्ट भी शामिल हैं. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट ने उनपर परमानेंट बैन लगा रखा है. कोर्ट से बाहर बात करते हुए दनुष्का ने कहा कि, उनकी इज्जत उन्हें वापस मिल चुकी है. मैं काफी ज्यादा खुश हूं कि सबकुछ मेरे लिए नॉर्मल हो चुका है. मैं वापस अपने देश जाकर क्रिकेट खेल सकता हूं.
श्रीलंका क्रिकेट ने दिया था बयान
श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने दनुष्का गुणथिलका को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया था. बोर्ड ने साफ कर दिया था कि चयन के लिए उन पर विचार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, श्रीलंका क्रिकेट ने उस दौरान ये भी कहा था कि कथित अपराध की तुरंत जांच करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा, और ऑस्ट्रेलिया में दोषी पाए जाने पर खिलाड़ी को सजा देगा. श्रीलंका क्रिकेट ने आगे कहा था कि, वह किसी खिलाड़ी के जरिए ऐसे किसी भी आचरण के लिए "जीरो टोलरेंस" नीति अपनाता है. वहीं घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिए बोर्ड ने ऑस्ट्रेलियाई कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सभी जरूरी सहायता भी देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें:
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की फाइनल 15 पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- टीम मैनेजमेंट...
भारत आते ही पाकिस्तानी टीम ने कर डाली स्पेशल डिमांड, ट्रेनिंग के लिए 7 पिच और टॉप क्लास गेंदबाज, सुबह करेंगे अभ्यास