भारत में जारी रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन के क्वार्टरफाइनल मुकाबले के पहले दिन हरियाणा की एके-47 कहे जाने वाले अंशुल कम्बोज ने अपनी गेंदबाजी से मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. जिससे मुंबई की बड़ी-बड़ी तोप जैसे कि कप्तान अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सभी धराशयी हो गईं. अंशुल कम्बोज ने तीन विकेट झटके जबकि दो विकेट सुमित कुमार ने भी लिए. इन दोनों की घातक गेंदबाजी के चलते मुंबई के पहली पारी में 113 रन पर सात विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम संकट में फंस गई थी.
संकट में फंसी मुंबई
कम्बोज के अलावा सुमित कुमार के सामने सूर्यकुमार यादव पांच गेंद में नौ रन बनाकर ढेर हो गए. जबकि शिवम दुबे भी 32 गेंद में 28 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शार्दुल ठाकुर भी नहीं टिक सके और 15 गेंद में 15 रन ही बना सके और वह अनुज ठकराल का शिकार बने. जिससे मुंबई के पहली पारी में 113 रन में सात विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम संकट में फंस गई. अब मुंबई को मैच में उनके गेंदबाज ही वापसी करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में होगी RCB की एंट्री! दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने मचाया तूफान, कहा- एक पोस्टर था जिस पर रॉयल चैलेंजर्स...
- काव्या मारन की टीम ने कर दिया कमाल, लगातार तीसरी बार SA20 फाइनल में बनाई जगह, पहले 3 मैच हारने के बाद पलटा पासा